Home Delhi ED: दिल्ली सरकार ने शराब घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में लगाया,...

ED: दिल्ली सरकार ने शराब घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में लगाया, केजरीवाल ने कहा सारे केस फर्जी

167
0

दिल्ली सरकार में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सनसनीखेज दावा किया है। गुरुवार को ईडी की ओर से कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई, जिसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आबकारी नीति से अर्जित धन का कुछ हिस्सा गोवा के चुनाव में खर्च किया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट को काल्पनिक और फर्जी बताया है।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ईडी ने इस सरकार के कार्यकाल में करीब 5000 चार्जशीट फाइल की होंगी। उसमें से कितने लोगों को सजा हुई? ईडी के सारे केस फर्जी हैं। ईडी का इस्तेमाल केवल सरकारें गिराने और सरकारें बनाने में होता है। ईडी भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नहीं बल्कि इन लोगों की सरकारों के लिए एमएलए खरीदने और एमएलए तोड़ने के लिए प्रयोग में आती है। बता दें कि बीते साल गोवा में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी ने महज दो सीटों पर ही जीत दर्ज की थी।

इससे पहले छह जनवरी को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी चार्जशीट दायर की थी। ईडी ने ये चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। दूसरी चार्जशीट में ईडी ने 12 आरोपी बनाए थे। इसमें 12 अभियुक्तों के नाम थे, इनमें 5 गिरफ्तार व्यक्ति (विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा) और 7 कंपनियां शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here