दिल्ली के किदवई नगर इलाके में कोस्ट गार्ड कमांडेंट की पत्नी ने अपने आवास पर फांसी लगा ली। उनके बच्चों ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। मृतका के पति की दिल्ली स्थित आईसीजी मुख्यालय में तैनाती बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम 5.03 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसकी मां ने आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 14 वर्षीय लड़के ने उन्हें बताया कि उसकी मां अंजना राणा ने पंखे से लटक कर जान दी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण चंदन चौधरी ने कहा कि उनके पिता विवेक राणा कार्यालय से आए और उन्हें अस्पताल ले गए। पुलिस की क्राइम टीम ने मौका का मुआयना किया। कमरे से मिले सुसाइड नोट में घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।