Home Delhi Delhi: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का गुर्गा गिरफ्तार, आतंकियों के साथ हल्द्वानी...

Delhi: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का गुर्गा गिरफ्तार, आतंकियों के साथ हल्द्वानी जेल में बंद था आरोपी

145
0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा राजन के गुर्गे भूपिंदर उर्फ भूपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भूपिंदर खालिस्तान के गिरफ्तार आतंकी नौशाद व जगजीत सिंह उर्फ जग्गी के साथ हल्द्वानी जेल में बंद था।

ऐसे में पुलिस आतंकियों व छोटा राजन के साथी के संबंधों को खंगाल रही है। खुफिया विभाग ने सोमवार को लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय में उससे कई घंटे पूछताछ की। दूसरी तरफ स्पेशल सेल ने नौशाद व जगजीत सिंह उर्फ जग्गी को अभी भी पुलिस रिमांड पर ले रखा है। पुलिस हल्द्वानी जेल में बंद बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नैनीताल, उत्तराखंड निवासी भूपिंदर उर्फ भूपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को देश में नकली नोट की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2020 में दिल्ली में पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे। इस मामले में भूपिंदर फरार था। स्पेशल सेल ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी भूपिंदर के छोटा राजन से किसी तरह के संबंध हैं। आरोपी नेपाल भी जा चुका है। दूसरी स्पेशल सेल ने गुलत भोज क्षेत्र कोपा किरपाली, उद्यम नगर उत्तराखंड निवासी जगजीत सिंह और जहांगीरपुर, दिल्ली निवासी नौशाद को 14 जनवरी को जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया है। नौशाद के पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई और हरकत उल अंसार व लश्कर ए तैय्यबा से संपर्क सामने आए हैं। वहीं जगजीत सिंह के कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप उर्फ डल्ला के संबंध हैं। उसे खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

भूपिंदर नैनीताल के एक रंगदारी के मामले में नौशाद के साथ हल्द्वानी जेल में बंद था। ऐसे में पुलिस इनके संबंधों को खंगाल रही है। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नौशाद व जगजीत के साथ हल्द्वानी जेल में उस समय बंद सभी बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है। स्पेशल सेल देश भर में दबिश देकर सभी से पूछताछ करने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here