पश्चिम विहार में छह साल पहले स्कूल में हुई मारपीट को लेकर कहासुनी के दौरान आरोपी के दोस्त ने पीड़ित पर चाकू से वार कर दिया। किसी तरह पीड़ित ने भाई को फोन कर बुलाया। भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीरचोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, घायल युवक की पहचान सौरभ असवाल (21) के रूप में हुई है। सौरभ ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है।
रविवार शाम वह पश्चिम विहार स्थित बी 3 पार्क में बैठा हुआ था। पास में ही हर्ष शर्मा भी बैठा हुआ था। हर्ष ने आवाज लगाकर उसे पास बुलाया और मारपीट करने लगा। हर्ष ने कहा कि 2017 में स्कूल में सौरभ ने उसकी पिटाई की थी।
इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी, तभी पीछे से हर्ष का एक साथी आया और सौरभ की पीठ पर चाकू से वार कर दिए। सौरभ ने भाई नरेंद्र को फाेन कर घटना की जानकारी दी। नरेंद्र ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।