दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। रोहिणी के जापानी पार्क में कुछ लोगों ने एक युवक की प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।