बाहरी उत्तरी दिल्ली के साइबर पुलिस की टीम ने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने करीब सैकड़ों लोगों को फिल्मी दुनिया की चकाचौंध रोशनी में काम दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है नरेला के रहने वाले शिकायतकर्ता नहीं साइबर पुलिस में शिकायत की थी किसके साथ फिल्मी दुनिया में काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है और उसके साथ लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में आरोपी 50 हजार से ₹70 हजार लेकर टाइम लेते थे और उनका ट्रायल करने की बात करते थे।
जब तक लोगों को हो जाता तब तक आरोपी उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका होता था आरोपी पहले भी जेल जा चुका है वही जेल जाने के बाद आरोपी ने आसनी से पैसा कमाने के लिए एक वेबसाइट बनाई और उसको सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा जिसकी चकाचौंध देखकर आम लोग फिल्मी दुनिया में काम करने को लेकर उससे जुड़ने लगे और उसने लोगों को ठगना शुरू कर दिया।
आरोपियों के निशाने पर अक्सर वो लोग हुआ करते थे जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डाल रहे हैं और सोशल मीडिया का ही फायदा उठाकर आरोपी उनसे संपर्क से आते थे और उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे कौन नहीं चाहता कि फिल्मी जगत में उसका नाम हो उसी चमकदार दुनिया में जाने के लिए लोग लगातार आरोपियों से संपर्क जाते रहे और उनके साथ ठगी होती रही
शिकायत के बाद बाहरी उतरी दिल्ली की साइबर पुलिस की टीम ने दिए गए नंबर को सर्विलांस पर लगाया उसकी लोकेशन भोपाल दिखाई गई वही तत्काल प्रभाव से बाहरी दिल्ली की साइबर पुलिस की एक टीम को भोपाल के लिए रवाना किया गया जिसके बाद लगातार इलाके में ट्रैकिंग कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी के पास से चार लाख 43 हजार 142 रुपए की नगदी व एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड आधार कार्ड एक पासबुक चेक बुक स्मार्ट घड़ी एक साधारण घड़ी एक पासपोर्ट बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभियोल कुमार ओझा के रूप में हुई है आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार टेक्निकल सर्विलास की मदद ली जा रही थी जिसके बाद कई लोकेशन बदलने के बाद आरोपी पर काबू पाया गया। गिरफ्तार आरोपी से बाहरी उत्तरी दिल्ली की साइबर पुलिस की टीम लगातार पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाने में लगी है कि आरोपियों का हाल राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कहां-कहां फैला है।