Home Crime खाटू श्याम दिल्ली धाम के बाहर से दो पहिया वाहन चोरी की...

खाटू श्याम दिल्ली धाम के बाहर से दो पहिया वाहन चोरी की गुत्थी सुलझी तीन गिरफ्तार

367
0

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में हो रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को सुलझाते हुए तीन शातिर ऑटो लिफ्टरो को अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है चोरों के निशाने पर अक्सर मंदिर हुआ करते थे क्योंकि हाल ही में बनाया गया दिल्ली धाम खाटू श्याम मंदिर पर लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और वहीं से आसानी से आरोपी ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं

लेकिन मंदिर प्रशासन की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड तो खड़े किए गए हैं लेकिन वह किसी की जिम्मेदारी नहीं लेते अब ऐसे में श्रद्धालुओं के अक्सर वहां से वाहन चोरी हो जाते हैं मंदिर प्रशासन की तरफ से वहां पर कोई भी पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है जिसके चलते लोग सड़कों पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी करके मंदिर में दर्शन करने के लिए चले जाते हैं अक्सर यहां चोर वाहनों की चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

मंदिर के बाहर से हो रही बाइकों की चोरी को देखते हुए कई बार अलीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद एसएचओ अलीपुर सत्येंद्र पाल सिंह तोमर ने कई टीमों का गठन किया जिसमें से एक टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई और तीन शातिर ऑटो लिफ्टरो को गिरफ्तार कर लिया गया।

गठित की गई टीम में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक हेड कॉन्स्टेबल नवीन हेड कांस्टेबल सतीश हेड कांस्टेबल विशाल व कॉन्स्टेबल पंकज मीणा की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खोलना शुरू किया जिसमें आरोपियों की छवि साफ नजर आई जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने अपने सूत्रों को तेज किया जिसके बाद आरोपियों को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बूढ़पुर इलाके में छापेमारी कर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ लीलू दूसरे आरोपी की पहचान मोहम्मद नफीस उर्फ मुलायम सिंह यादव वही तीसरे आरोपी की पहचान शिव प्रकाश उर्फ नकुल के रूप में हुई है तीनों ही आरोपी बूढ़पुर के रहने वाले हैं पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आसानी से पैसा कमाने के लिए वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे वहीं के पास से अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने 8 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here