दिल्ली। मॉडल टाउन थाना पुलिस की टीम ने बुराड़ी थाने के घोषित बीसी को पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी मॉडल टाउन थाना अंतर्गत राजपुरा रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन जब पेट्रोलिंग टीम को आरोपी ने देखा तो आरोपी पेट्रोलिंग टीम को देखकर छिप गया लेकिन जब पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी तो पेट्रोल की टीम की नजर आरोपी पर पड़ी और आरोपी नजर पड़ते ही जमीन छोड़ भाग खड़ा हुआ जिसके बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस की टीम ने करी ढाई सौ मीटर पीछा कर आरोपी पर काबू पाया गिरफ्तार आरोपी के पास से तलाशी के दौरान एक धारदार हथियार बरामद किया गया है।
नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मॉडल टाउन इलाके में हो रही वारदातों को रोकने के लिए एसएचओ मॉडल टाउन रेसिपी मॉडल टाउन इलाके में लगातार पेट्रोलिंग में टिकट चेकिंग अभियान चला रखा है जिसके चलते रात करीब 12:15 बजे के आसपास आरोपी राजपुरा रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार आरोपी के पास से एक धारदार हथियार बरामद किया गया है पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने भी एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें आरोपी के पास से दो सोने की अंगूठी 24,500 रुपए की नकदी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि कुमार संत नगर बुराड़ी के रूप में हुई है जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि आरोपी पार्ट 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें डकैती चोरी सेंधमारी व कई अन्य संगीन धाराओं के तहत बुराड़ी थाने में अपराधिक मामले दर्ज है पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह घात लगाकर इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देता है। वहीं आरोपी के पास से जो सोने की अंगूठी व नकदी बरामद की गई है वह बुराड़ी थाना इलाके में चोरी कर वारदात को अंजाम दिया गया था।