प्रदीप सिंह उज्जैन। बहरी उत्तरी दिल्ली के खेड़ा कला में बीती रात दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ झगड़े के दौरान एक युवक के सर पर गहरी चोट लगी जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जानकारी मिलने के बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झगड़ा गुटों में हुआ था वह एक ही परिवार के लोग हैं और किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें टिंकू नाम के युवक को सर में गहरी चोट लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है और आरोपियों की तलाश में अलीपुर थाना पुलिस लगी हुई है आपको बता दें मृतक टिंकू के तीन बच्चे हैं मृतक टिंकू का पैतृक गांव बिहार बताया जा रहा है लेकिन उस समय से अपने परिवार के साथ खेड़ा कला में ही रह रहा था।
अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिरकार झगड़ा किस बात पर हुआ था और किस चीज से टिंकू के सर पर वार किया गया है फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार झगड़ा किस बात पर हुआ था।