दिल्ली। मॉडल टाउन इलाके में हो रही लूटपाट व स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए मॉडल टाउन थाना एसएचओ ने तमाम जगह जगह पिकेट चेकिंग व पेट्रोलिंग को तेज कर रखा है। मॉडल टाउन थाना पुलिस की टीम जब मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के पास से दो कुख्यात अपराधी को देख आरोपी पेट्रोलिंग टीम को देख कर भागने लगे लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया जिसकी में कुछ ही दूरी पर आरोपी पर काबू पा लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
जानकारी साझा करते हुए नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल टाउन थाना पुलिस की टीम ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने कबूला की वह पहले भी डकैती सेंधमारी की वारदातों में शामिल रह चुके हैं। वही गिरफ्तार आरोपियों के पास से मॉडल टाउन थाना इलाके से कुछ दिन पहले ही छीना गया मोबाइल फोन भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है। साथी आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी दिल्ली पुलिस की टीम ने बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ लव कुश रामगढ़ जहांगीरपुरी के रूप में हुई है गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ लवकुश पर अमन विहार थाने में भी सर्चिंग का एक आपराधिक मामला दर्ज है। वही दूसरे आरोपी की पहचान विनीत उर्फ पागल के रूप में हुई है आरोपी विनीत उस पागल जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी विनीत उर्फ पागल के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है जिन में डकैती सेंधमारी व चोरी शामिल है।