Home Crime Delhi Crime: खुद को एयरफोर्स का लेफ्टिनेंट बताने वाला निकला बड़ा ठग,...

Delhi Crime: खुद को एयरफोर्स का लेफ्टिनेंट बताने वाला निकला बड़ा ठग, 100 लोगों के साथ कर चुका है ठगी की वारदाते

95
0

दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली की साइबर क्राइम की पुलिस की टीम ने इंडियन एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट बताकर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली के छतरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है आरोपी ने अभी तक करीब 100 लोगों को अपना निशाना बनाया है गिरफ्तार आरोपी अपने आपको भारतीय वायु सेना में लेफ्टिनेंट बताकर लोगों की नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था इतना ही नहीं आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार अपने ठिकाने भी बदलता रहता था देशभर के कई राज्यों में आरोपी ने लोगों को ठगा है लेकिन अबकी बार आरोपी के निशाने पर थी राजधानी दिल्ली के लिबासपुर की रहने वाली एक महिला आरोपी ने महिला को व्हाट्सएप के जरिए उसे नौकरी दिलाने की बात कही और उससे 12 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया जिसके बाद आरोपी ने ना तो महिला का व्हाट्सएप खोल ही उठाया और ना ही उसके व्हाट्सएप मैसेज का जवाब देना मुनासिब समझा जिसके बाद महिला ने हताश और निराश होकर दिल्ली पुलिस के साइबर पुलिस की टीम को इस मामले की जानकारी दी।

बाहरी उत्तरी दिल्ली के उपायक्त ने जानकारी देते हुए बताया की बाहरी उतरी दिल्ली की साइबर क्राइम पुलिस की टीम महिला के बताए गए व्हाट्सएप नंबर को ट्रेसिंग पर लगाया और लगातार आरोपी की तलाश शुरू की वहीं आरोपी की बार-बार लोकेशन चेंज हो रही थी। क्योंकि आरोपी यूपी हरियाणा और राजस्थान में शिविर आयोजित कर रहा था आरोपी आयोजित प्रोग्राम के लिए फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वर्दी लगाकर जाता था ताकि भोले भाले लोगों को उसके ऊपर विश्वास हो सके और लोग उसके झांसे में आराम से आ सके। इतना ही नहीं इस आरोपी का मकड़जाल बेंगलुरु चेन्नई हैदराबाद अहमदाबाद जोधपुर जयपुर जैसलमेर गोवा कोच्चि बीदर पटना जम्मू और बेलगांव जैसे विभिन्न शहरों में लोगों को आरोपी ने अपना निशाना बना रखा था और वहां के भोले भाले लोगों को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का वादा करता था जहां पर आयोजित करता था वहां पर मैं युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी किया करता था।

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी का प्रोफाइल खंगाला गया जिसमें आरोपी ने एनआर जिंदल पब्लिक स्कूल उत्तम नगर से 12वीं की परीक्षा पास की है इसके बाद आरोपी ने महाराजा सूरजमल संस्थान जनकपुरी से इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा हासिल किया है फराटे दार इंग्लिश बोलने की वजह से लोग आसानी से इसके झांसे में आ जाते थे 2016 से ही आरोपी फ्लाइट लेफ्टिनेंट का जीवन जी रहा है और भारतीय वायु सेना की तमाम चीजें इसके पास है जिसमें से इसके पास से एक एयर गन पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं ताकि लोगों को यह लग सके जो व्यक्ति उनके सामने खड़ा है वह सही में ही भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात है।

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह आरोपी है कमल शर्मा जो कि राजधानी दिल्ली के ही विकास विहार दिल्ली का ही रहने वाला है आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाने में भी 2016 में एफ आई आर दर्ज है इसके बाद भी आरोपी नहीं नहीं रुका जिसके बाद आरोपी पर उत्तर प्रदेश के आदर्श मंडी शामली में भी 2018 में धोखाधड़ी का एक अपराधिक मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी के कदम नहीं रुके और वह लगातार फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर लोगों को अपने आपको पेश करता था और उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था गिरफ्तार आरोपी के पास से IAF लेटर हेड कल बरामद किए गए साथी पत्र आई है परिवार आरक्षित कार्ड लैपटॉप प्रिंटर फिंगरप्रिंट स्कैनर डोंगल पैन कार्ड सिम कार्ड स्टेटस स्कोप स्टेथोस्कोप भारतीय वायु सेना की वर्दी नेम प्लेट रैंक वाइज कैंप के साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट का नकली पहचान पत्र 4 स्मार्ट मोबाइल फोन पांच कारतूस वाली एयर पिस्टल वायु सेना कार्यालय के पांच टिकट आई ए एस लेटर हेड कॉल लेटर आईएएफ परिवार आरक्षित कार्ड भर्ती में प्रयुक्त लैपटॉप प्रिंटर सहित तमाम चीजें आरोपी से बरामद की गई है। फ़िलहाल बाहरी उतरी दिल्ली की साइबर क्राइम की पुलिस की टीम ने आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर लेकर आई है. ताकि आरोपी के मकड़जाल का खुलासा हो सके वही 7 दिन के बाद कुछ अहम खुलासे भी होने बाकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here