दिल्ली। शालीमार बाग थाना पुलिस की टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. इलाके में हो रही बढ़ती वारदातों को देखते हुए जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने जिले के सभी थानों को अलर्ट कर रखा है. ताकि इलाके में हो रही वारदातों में कमी आ सके. जिसके चलते शालीमार बाग थाना पुलिस की टीम लगातार इलाके में जगह-जगह पिकेट चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके चलते एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहले भी पांच अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. जिसमें चोरी, डकैती, स्नेचिंग, लूटपाट सहित कई अन्य संगीन धाराओं के तहत आपराधिक मामलों में आरोपी शामिल रहा है।
गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है. जो कि आदर्श नगर थाना इलाके से चोरी की गई थी. जिसकी ई एफआईआर आदर्श नगर थाने में दर्ज है. वहीं आरोपी के पास से छीने गया 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. जो आरोपी ने अलग-अलग इलाकों से छीने थे।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कृष्ण उर्फ लालू के रूप में हुई है. आरोपी सुनील कृष्ण उर्फ लालू आजादपुर लालबाग का रहने वाला है. आरोपी को शालीमार बाग के एसी ब्लॉक के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए शालीमार बाग इलाके में दाखिल हुआ था. लेकिन पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर उसे धर दबोचा वहीं आरोपी के पास से एक डमी पिस्टल भी बरामद की गई है. जिसके दम पर आरोपी राहगीरों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करता था।