Home Crime Delhi Crime: लक्ष्मी नगर हत्याकांड पांच आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार तलाश जारी

Delhi Crime: लक्ष्मी नगर हत्याकांड पांच आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार तलाश जारी

160
0

असल न्यूज़। ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में अचानक करीब 10 बदमाशों ने लूटपाट के लिए धावा बोल दिया। फ्लैट के भीतर वालों ने इसका विरोध किया। बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे नोएडा निवासी सुनील उर्फ यासीन (30) की मौत हो गई, जबकि महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला अतुल कुमार (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि लक्ष्मी नगर के विजय ब्लॉक में शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे चाकूबाजी और फायरिंग होने की कॉल मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात की तो पता चला कि विनय कुमार इस फ्लैट में रहते हैं। यहां पुणे के अतुल कुमार, साहिल और गांधी नगर के नीतेश कश्यप उर्फ नन्हे कुछ प्राइवेट बिजनेस करते हैं।

शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे करीब 10 बदमाशों ने वहां धावा बोला और लूटपाट करने लगे। वारदात के दिन फ्लैट में रह रहे लोगों से मिलने नोएडा का सुनील उर्फ यासीन भी वहां पहुंचा था। इसने और अतुल ने लूट का विरोध किया। बदमाशों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इससे सुनील उर्फ यासीन की मौत हो गई। जख्मी अतुल का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि चार अभी फरार हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर तहकीकात की जा रही है। जिले के आला अफसर फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस मकान में वारदात हुई थी, वहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। बदमाशों का गैंग जबरन वसूली के लिए वहां पहुंचा था। बाहरी आदमी होने की वजह से सुनील उर्फ यासीन ने लुटेरों का गैंग समझ उनका विरोध किया। बदमाशों ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। अतुल ने बीच-बचाव किया तो वो भी जख्मी हो गया। इसके बाद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को वारदात के करीब 2 घंटे बाद इसकी सूचना मिली। पुलिस ने दो लड़कियों को भी हिरासत में लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here