असल न्यूज़। नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के महिंद्रा पार्क थाना अंतर्गत आजादपुर सब्जी मंडी के बस स्टैंड पर बीती 22 फरवरी को घायल अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसे अस्पताल में ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया था जांच के दौरान महिंद्रा पार्क थाना पुलिस की टीम को पता चला कि मृतक दिल्ली का रहने वाला है जिसका पेत्रिक बिहार है वह अपने परिवार के साथ ही तिगीपुर में रहता था। जांच के दौरान पता चला कि मृतक पर चाकुओं से वार किए गए हैं जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।
जानकारी देते हुए नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा पार्क थाना पुलिस की टीम ने 22 फरवरी को हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। हत्या की इस वारदात के बाद महिंद्रा पार्क थाना पुलिस की टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपने सूत्रों को भी तेज किया जिसके बाद मुख्य विकास की सूचना पर जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी करते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था आरोपियों ने वारदात 22 फरवरी की दरमियानी रात करीब 3:53 पर यह वारदात की थी जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे।
हत्या की इस वारदात के बाद इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल, एसआई अरुण कुमार, एसआई सुरेश त्यागी, हेड कांस्टेबल सत्य नरेंद्र, हेड कांस्टेबल नरसी राम, हेड कांस्टेबल सोमवीर, हेड कांस्टेबल भोलू, हेड कांस्टेबल इंद्राज, कॉन्स्टेबल उत्तम, कॉन्स्टेबल अंकुश, कांस्टेबल सुनील टीम का गठन किया गया जिसके बाद टीम ने अपने सूत्रों को भी तेज किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया।
जिसके बाद मुखबिर खास की सूचना पर जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मियां उर्फ काना आरोपी आशु मियां उर्फ काना पहले भी दो अपराधिक मामलों में शामिल है। वही गिरफ्तार दूसरे आरोपी की पहचान कमल सिंह उर्फ बबलू के रूप में हुई है गिरफ्तार आरोपी कमल सिंह उर्फ बबलू पर स्नैचिंग, डकैती चोरी व एक्साइज एक्ट के तहत आपराधिक मामले दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही आरोपी आदतन नशेड़ी है जो कि अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है.