Home Crime Delhi Crime: हौजखास पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी,...

Delhi Crime: हौजखास पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, बेइज्जती का बदला लेने के लिए की गई थी शिवम की हत्या

140
0

असल न्यूज़। हौजखास पुलिस ने 28 फरवरी को गौतम नगर में हुई हत्याआरोपी युवक शिवम पांडेय की हत्या की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाने का दावा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेइज्जती का बदला लेने के लिए शिवम पांडेय की हत्या की गई थी। पीड़ित जब बुसध होकर मौके पर गिर गया तब उसके सिर में तीन गोली मारी गई थीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल बरामद की गई हैं।

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार उर्फ कल्लू(31) और हिमांशु कुमार उर्फ हन्नी(24) के रूप में हुई है। गौतम नगर में फायरिंग की सूचना 28 फरवरी को मिली थी। हौजखास थानाध्यक्ष शिवानी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर एक पुलिस को एक घर के सामने युवक का शव मिला। मृतक की पहचान शिवम पांडेय उर्फ किट्टू(27) के रूप में हुई थी। मौके पर पुलिस को आठ से ज्यादा खोल मिले थे। हत्या आदि का मामला दर्ज कर हौजखास एसीपी वीर सिंह की देखरेख में थानाध्यक्ष शिवानी सिंह, इंस्पेक्टर रोहित, एसआई वरुण गुलिया व एसआई दीपक यादव की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक की। इससे पता लगा कि शिवम देर रात करीब पौने तीन बजे पांच-छह दोस्तों के साथ संजीव उर्फ भोंदू के घर आया हुआ था।

जब वह संजीव से बात कर रहा थी तभी संजीव के घर से चार युवक बाहर आए और शिवम पांडेय पर गोली चलाना शुरू कर दिया। शिवम मौके से भागने लगा। चारों युवक उसके पीछे भागने लगे। भागते हुए शिवम नीचे गिर गया। तभी एक आरोपी ने शिवम के सिर में तीन गोली मार दीं। इसके बाद आरोपी गोलमोहर पार्क की तरफ भाग गए। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ कालू, हिमांशु उर्फ हन्नी व दो अन्य आरोपियों के रूप में हुई। ये सभी गौतम नगर के रहने वाले हैं।

बेइज्जती का बदला लेने के लिए की गई थी शिवम की हत्या
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा किया है कि 27 फरवरी को रात साढ़े ग्यारह बजे दीपक और पंकज युसूफ सराय चने वाली गली में पहुंचे। वहां मौजूद शिवम पांडेय ने दीपक को बेईज्जत करते हुए बुलाया। वह वही रूक गए। उस वक्त दिशू भी शिवम के साथ था। यहां इनके बीच कहासुनी हो गई। इस बीच दीपक ने अंकित, हिमांशु, और हंसराज को बुला लिया। इनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान पंकज ने दिशू और हंसराज ने डंडे से शिवम पर हमला किया। उन्हें चोट आई और वह मौके से फरार हो गए। इसके बाद शिवम ने अपनी साथियों को एकत्रित किया।

दूसरी तरफ दीपक, पंकज, हिमांशु, अंकित और विजयपाल अलग जगह पर जमा हुए। जब उन्हें पता लगा कि शिवम ने कुछ लड़कों को एकत्रित किया है तो वे दीपक को तलाश रहे हैं। ऐसे में इन्होंने शिवम की हत्या करने की साजिश रची। दीपक और हिमांशु घर से पिस्टल ले आए थे। ये संजीव के घर पहुंचे। उन्होंने संजीव को प्लान के बारे में बताया और वह भी साजिश में शामिल हो गया था। संजीव ने सबको अपने घर पर छत पर भेज दिया था। जब वहां शिवम आया और वह संजीव से बात कर रहा था। तभी संजीव ने सिग्रल देते ही अपने सहयोगियों को बुला लिया था। इसके बाद घर से बाहर निकलकर दीपक, हिमांशु, पंकज और हंसराज ने शिवम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here