Home Crime जहांगीरपुरी में नाबालिग की दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या

जहांगीरपुरी में नाबालिग की दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या

123
0

जहांगीरपुरी में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े रितेश कुमार (16) को चाकू घोंप दिया गया। पुलिस ने रितेश को बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है।

जिला पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मीणा ने बताया कि पिछले साल एक लड़के की हत्या हो गई थी। उसके चचेरे भाइयों को लगता था कि हत्या में रितेश भी शामिल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से रितेश को मारा गया। रितेश परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहता था। परिवार में पिता सुनील कुमार व अन्य सदस्य हैं।

रितेश इस साल 11वीं में फेल हो गया था। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे रितेश भाई निखिल के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए जहांगीरपुरी जे ब्लॉक में आया था। जैसे ही दोनों एक गली के पास पहुंचे तो अचानक लड़कों ने दोनों को घेर लिया। आरोपियों ने पहले रितेश को लात घूंसों से पीटा। इसके बाद एक लड़के ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। रितेश के गिरते ही सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here