Home Crime प्रोफेसर की 12 साल बेटी को लिफ्ट में युवकों ने दिखाया चाकू,...

प्रोफेसर की 12 साल बेटी को लिफ्ट में युवकों ने दिखाया चाकू, डरी सहमी बच्ची ने मां को सुनाई आपबीती

394
0

गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र के महागुनपुरम सोसायटी की लिफ्ट में दो युवकों के आठवीं की छात्रा को चाकू दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सात मई की बताई जा रही है।

फुटेज में छात्रा लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से छठी मंजिल पर फ्लैट पर जा रही है, तभी दो लड़के आए और जिसमें से एक के हाथ में चाकू नजर आ रहा है। युवक ने छात्रा को चाकू दिखाया तो छात्र कोने में जाकर खड़ी हो गई। लिफ्ट से जब युवक उतरे तो छात्रा भी उनके पीछे गई लेकिन वह वापस लिफ्ट में आ गई। घर पहुंचने पर छात्रा ने अभिभावकों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर दोनों युवकों का चालान कर दिया। इनमें से एक युवक अमन इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र है जबकि उसका साथी शारिक खुद को गृह मंत्रालय में कार्यरत बताता है। दोनों उसी सोसायटी में किराए के फ्लैट में रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here