भारत में टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है। लोगों को हर तरह की सुविधा देने के लिए सरकार काम कर रही है। अब ड्रोन के जरिए पहली बार भारत में ब्लड बैग की डिलीवरी हुई है। ये इतिहास में पहली बार हुआ है। जब एक जगह से दूसरी जगह ब्लड पहुंचाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया है। दिल्ली में ड्रोन के जरिए एक ब्लड बैग को दूसरी जगह पर पहुंचाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत में पहली बार है, जब ड्रोन को ट्रांसपोर्टेशन का माध्यम बनाया गया है। सोशल मीडिया पर ड्रोन डिलीवरी के कई सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 38 सेकंड का वीडियो सामने आया है। आईसीएमआर ने हेल्थकेयर में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर कुछ गाइडलाइस को जारी कर दिया है। अब हादसों में किसी भी मरीज को खून की कमी होने पर सही समय पर एक जगह से दूसरी जगह पर ब्लड आसानी से डिलीवर हो जाएगा। आने वाले समय में मरीजों के इलाज में भी देरी नहीं होगी।