Home Delhi पुरानी दिल्ली के शिवालय मंदिर,नाईवाडा में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की...

पुरानी दिल्ली के शिवालय मंदिर,नाईवाडा में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा

109
0

नई दिल्ली। भगवान श्रीहरि के छठे अवतारी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा को देश के सभी मंदिरों में स्थापित करने के संकल्प के साथ पहली प्रतिमा आगामी 21 मई 2023 को शिवालय मंदिर,नाईवाडा, चावड़ी बाजार, दिल्ली -6 में वैदिक रीति के साथ प्राण-प्रतिष्ठित की जाएगी। ब्रह्मशिरोमणि पं.मुकेश शर्मा व पं.प्रदीप शर्मा ने बताया, कि इस शुभकार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व इन प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा,बैंड बाजो के साथ शिवाला मंदिर से शुरू होकर बडशाहबुल्ला चौक,नई सडक,टाउन हाल, चांदनी चौक, एस्प्लेनेड रोड (साईकिल मार्किट),मधुरस चौक,अहाता जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार होते हुए वापस मंदिर स्थल पर पहुंचेंगी। शर्मा ने बताया,कि विप्र बंधुओं के अथाह सहयोग के चलते पूरे भारतवर्ष के मंदिरों में भी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा,कि सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए आवश्यक है, कि आने वाली पीढ़ी को भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार की महिमा की जानकारी मिल सके।सैकडो ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाएं इस कार्य के लिए दिन-रात जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here