Home Delhi NCR शनि जन्मोत्सव पर शनि महाराज का तेलीय अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली...

शनि जन्मोत्सव पर शनि महाराज का तेलीय अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली गई।

173
0

नई दिल्ली। चांदनी चौक गांधी मैदान स्थित श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम में न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित श्री शिवशंकर जी महाराज और आचार्य श्री मुकेशवानंद शास्त्री जी के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना कर राष्ट्र कल्याणार्थ तेलीय अभिषेक किया गया।

महंत शिवशंकर जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन गिरिराज जी महाराज की प्रेरणा से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तेलीय अभिषेक उसके बाद 501 किलो महालड्डू का भोग, भंडारा व दोपहर 4 बजे से शनिदेव महाराज बाबा की शोभायात्रा नगर परिक्रमा के रुप में मंदिर प्रांगण से चलकर चांदनी चौक, टाउन हॉल, फतेहपुरी, पानमंडी, खारी बावली, चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन कोडिया पुल होती हुई वापिस मंदिर परिसर पहुंची, उसके पश्चात बाबा का कीर्तन,व नवग्रहों की महाआरती की गई।

महाराज जी ने बताया,कि इस अवसर पर सतीश कुमार, सन्नी शर्मा, तुषार कुमार, ईशान शर्मा, सतपाल मल्होत्रा,पराग जैन सहित बाबा के भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here