Home Crime Ghaziabad: पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी पर की फायरिंग,...

Ghaziabad: पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी पर की फायरिंग, मौत, जांच में जुटी पुलिस

169
0

गाजियाबाद के मुरादनगर में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घायल को गंभीर हालत में परिजन ने यशोदा हॉस्पिटल ले गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद एएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के सामने अपनी दुकान के बाहर खड़े व्यापारी मुकेश गोयल को बुलेट सवार बदमाशों ने गोली मारी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मकान के विवाद को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। दिनदहा़ड़े हुई हत्या के
बाद लोगों में रोष व्याप्त है।

मामले को लेकर डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे मुरादनगर रेलवे रोड पर मुकेश गोयल नामक व्यक्ति अपनी टेलीकॉम की दुकान पर बैठे हुए थे, जिन पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया। इसके बाद थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही फिल्ड यूनिट, क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीमों का गठन किया गया है। घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here