Home Delhi NCR राहुल की ट्रक यात्रा: रास्ते में ढाबों पर रुके, ड्राइवरों की सुनी...

राहुल की ट्रक यात्रा: रास्ते में ढाबों पर रुके, ड्राइवरों की सुनी समस्याएं, बहन के घर मिटाएंगे चुनावी थकान

110
0

भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब ट्रक यात्रा पर निकले हैं। राहुल ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर ट्रक से किया व इस दौरान ट्रक चालकों की समस्याएं सुनीं। चंडीगढ़ से गाड़ी में मंगलवार सुबह मां सोनिया के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए राहुल शिमला पहुंचे।

राहुल सोमवार रात को ट्रक में बैठकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। उनकी ट्रक में बैठे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। राहुल ने रास्ते के ढाबों में रुककर ट्रक चालकों से बातचीत भी की। राहुल गांधी मंगलवार सुबह अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अंबाला शहर में एक गुरुद्वारे के पास भी रुके व मत्था टेका। कांग्रेस ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर हैं। उनकी अपनी समस्याएं हैं।

प्रियंका के घर मिटाएंगे कर्नाटक चुनाव की थकान
राहुल कुछ दिनों तक राजधानी शिमला से सटे छरावड़ा में बहन प्रियंका गांधी के घर में रहकर कर्नाटक चुनाव की थकान मिटाएंगे। बीते दिनों सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी एक सप्ताह तक छरावड़ा में ही ठहरी थीं। कर्नाटक की जीत का जश्न भी सोनिया और प्रियंका ने शिमला में ही मनाया था। शिमला के बाद जून में राहुल गांधी का अमेरिका जाने का भी कार्यक्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here