Home Crime होटल में गंदा काम: स्पा में छापा मारा तो दूसरे राज्यों की...

होटल में गंदा काम: स्पा में छापा मारा तो दूसरे राज्यों की युवतियों संग अंतरंग मिले युवक, अंदर का नजारा देख…

143
0
DCW busts sex racket in Tilak Nagar at spa centre.

गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित पैसेफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में गुरुवार की सुबह तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही। पुलिस ने बुधवार की शाम आठ सेंटरों में छापा मारकर कुल 99 लोगों को पकड़ा था। इनमें से 58 युवतियां हैं। उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। 34 युवक हैं।

उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने से जमानत दी गई। सात मैनेजर हैं, जिनमें दो महिला हैं। सातों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। आठ सेंटरों के 11 मालिकों का पता चला है। इनमें से एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम में 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

नामजद आरोपियों में मौके से मिले 34 युवक, सात मैनेजर और 11 मालिक हैं। एक मैनेजर के पास दो स्पा सेंटर की जिम्मेदारी थी। इस तरह सात मैनेजर आठ स्पा सेंटर चला रहे थे। पुलिस के पास शिकायतें काफी दिनों से आ रही थीं। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने बताया कि पैसेफिक मॉल में दो दिनों पहले टीम से दो-तीन सदस्यों को ग्राहक बनाकर भेजा था। इसके बाद पुष्टि हो गई कि वहां देह व्यापार चल रहा है। सभी सेंटरों में छोटे-छोटे केबिन बना रखे थे।

रातभर जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने कुशाल कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली थाना कल्याणपुरी, सुभाष कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी खोड़ा कालोनी, रोहित पुत्र महावीर निवासी ए झिलमिल कालोनी थाना विवेक विहार, रोहित पुत्र कांता सिंह निवासी मंडोली चुंगी थाना नंदनगरी दिल्ली और सुमित पुत्र घनश्याम निवासी के ए झिलमिल कालोनी और दो महिला मैनेजरों को जेल भेज दिया।

एस-2 थेरेपी सेंटर का मालिक साहिद, रॉयल थेरेपी सेंटर का गौरव वर्मा, स्वादिका थेरेपी सेंटर का मालिक दीपक, द हैवन थेरेपी सेंटर का मालिक विशाल उर्फ कपिल, राज थेरेपी सेंटर का मालिक व संचालक रिंकू और राजकुमार, अरोमा थेरेपी सेंटर का मालिक मोहन, अरमान थेरेपी सेंटर का मालिक पिंटू गिरी व रूद्रा थेरेपी सेंटर के मालिक राहुल चौधरी हैं। सभी आरोपी झिलमिल, कल्याणपुरी और विवेक विहार थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
डीसीपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

डीसीपी विवेक चंद्र ने महाराजपुर चौकी इंचार्ज शिशुपाल को बृहस्पतिवार सुबह काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। यह चौकी मॉल के बराबर में ही है। इसके बावजूद मॉल के स्पा सेंटरों में देह व्यापार चल रहा था। चौकी इंचार्ज ने कभी स्पा सेंटरों के बारे में पड़ताल तक नहीं की। इसी वजह से यह धंधा बेरोकटोक चलता रहा। जांच में चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई। इसके बाद कार्रवाई की गई।

नौकरी मांगने आई युवतियों को देह व्यापार में धकेला
स्पा सेंटरों से पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस पूछताछ में खुद को बेकुसूर बताया। उनका कहना था कि वे देह व्यापार करने अपनी मर्जी से नहीं आई। उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया। वे तो स्पा सेंटरों में नौकरी मांगने के लिए आई थीं। मालिकों ने उनके फोटो खींच लिए और वीडियो बना ली। इनके जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया गया। उनसे जबरन देह व्यापार कराया गया।

मालिकों ने एजेंट छोड़ रखे हैं जो ग्राहक भेजते थे। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाता था। उनके ( युवतियों के ) फोटो ग्राहकों को भेजे जाते थे। उन्हें 10 से 20 हजार रुपये महीना दिया जाता था। एक ग्राहक से तीन से पांच हजार रुपये लेते थे। मालिकों की कमाई लाखों रुपये महीना की थी। डीसीपी ने बताया कि युवतियां मजबूरी में देह व्यापार कर रही थीं। मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

दो हफ्तों से चल रहा था स्पा सेंटर में देह व्यापार
महाराजपुर चौकी के पास स्पा सेंटर की आड़ में पिछले दो हफ्तों से देह व्यापार चल रहा था। मॉल के अंदर इन बातों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता था। हालांकि पुलिस इनके मालिकों की तलाश कर रही है, जिससे अन्य जानकारी भी जुटाई जा सके।

ग्राहकों की मसाज के हिसाब से मिलते थे पैसे
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि सिर्फ मैनेजर और स्पा सेंटर के लोगों को छोड़कर बाकी सभी युवतियों को ग्राहक के हिसाब से पैसे मिलते थे। जैसे ही कोई ग्राहक वहां अलग-अलग थैरेपी कराने आता था तो युवतियां मसाज के बहाने ही उसे अनैतिक कार्य करने का लालच देती थीं। इसके बाद युवक के साथ दूसरे कमरे में जाकर गलत काम होता था। युवतियों ने यह भी बताया कि बाहर के लोगों को ब्यूटी पार्लर में काम करने या फिर मसाज के ही नाम बताने के लिए कहा जाता था।

अलग-अलग राज्यों के हैं युवक-युवतियां
पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर से पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, यूपी और हरियाणा व अन्य राज्यों से हैं। इन सभी को मोबाइल से या फिर सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया जाता था। इतना ही नहीं, युवतियों को 15 से 25 हजार रुपये वेतन देने का भी लालच दिया जाता था। खास बात है कि इनमें दिल्ली के अधिवक्ता भी शामिल थे। उन्हें बचाने के लिए दिल्ली के वकील भी लिंकरोड थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ऐसी चली कार्रवाई

  1. स्पा सेंटर राज थैरेपी में मैनेजर रोहित पकड़ा गया। मालिक रिंकू और राजकुमार भाग गए। 8890 रुपये, दो फोन मिले।
  2. स्वदिका थैरेपी सेंटर में मैनेजर समेत 11 युवक-युवतियां मिलीं। 11 210 रुपये, फोन मिले। मालिक दीपक भाग गया।
  3. द हैवन थैरेपी सेंटर में मैनेजर समेत छह लोग पकड़े गए।14 हजार 40 रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
  4. अरोमा थैरेपी सेंटर से मैनेजर रोहित समेत 16 लोग पकड़े जबकि मालिक दीपक व मोहन भाग निकले। यहां से 7560 रुपये व फोन मिले।
  5. अरमान थैरेपी सेंटर के मैनेजर सुभाष कुमार समेत आठ लोग पकड़े। मालिक पिंंटू गिरी भाग गया। 13560 रुपये व फोन मिले।
  6. रॉयल थैरेपी से मैनेजर कुशाल कुमार समेत छह लोग पकड़े जबकि मालिक गौरव शर्मा भागने में कामयाब हो गया। यहां से 18 हजार रुपये मिले।
  7. एस-2 से मैनेजर आशीष कुमार समेत 17 युवक-युवतियां पकड़े गए। टीम ने 16 हजार 230 रुपये बरामद किए।
  8. सेंटर द रुद्रा थैरेपी से मैनेजर सुमित समेत 16 युवक-युवतियां पकड़ीं गईं। स्पा मालिक राहुल चौधरी भाग गया। टीम को 17 हजार 848 रुपये मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here