साक्षी हत्याकांड में बुधवार को वारदात से चंद मिनट पहले के दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। दोनों में साक्षी तेज कदमों से जाती हुई दिख रही है। दोनों ही वीडियो बी-ब्लॉक, जेजे कॉलोनी शाहबाद डेयरी के बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि साहिल एरिया के एक लोकल किशन गैंग से जुड़ा हुआ था। गैंग का एरिया में खासा आतंक है। सूत्रों का कहना है कि साहिल ने साक्षी की उसी जगह मारा, जहां एक दिन पहले अजय उर्फ झबरू ने उसे साक्षी से दूर रहने के लिए धमकाया था। वारदात के समय मौके पर मौजूद लोगों ने किशन गैंग के डर से कुछ न बोलने की बात कही है।
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान सामने आया पहला वीडियो आठ सेकेंड का है। इसमें साक्षी मुख्य सड़क पर तेज कदमों से जाती हुई दिख रही है। दूसरा वीडियो 14 सेकेंड का है। उसमें साक्षी मेन रोड को पारकर उसी गली में घुसती हुई दिख रही है, जहां उसकी हत्या हुई।
हत्याकांड से महज तीन मिनट पहले के इस फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। उसके आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के समय साक्षी सहेली नीतू के बच्चे के जन्मदिन में जाने के लिए अपनी सहेली भावना के घर उसे बुलाने आई थी। वारदात के समय वह वहां खड़े होकर भावना का इंतजार कर रही थी।
और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
पुलिस साहिल से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्याकांड के समय उसके आसपास उसके गैंग के कौन-कौन लोग मौजूद थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस इसके लिए लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ले रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।