Home Crime दर्दनाक: मंगेतर और परिवार ने शादी से पहले रखीं इतनी शर्तें कि...

दर्दनाक: मंगेतर और परिवार ने शादी से पहले रखीं इतनी शर्तें कि बर्दाश्त न कर पाया, फोन में वीडियो बनाकर दी जान

60
0

दिल्ली के जाफराबाद में एक युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त नीरज कुमार मौर्य (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने छानबीन के दौरान नीरज का मोबाइल अनलॉक किया तो उसकी मौत की वजहों का खुलासा हो गया।

नीरज ने अपनी मौत के लिए मंगेतर और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने मृतक नीरज की मां से लिखित में शिकायत लेकर मंगेतर व उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

नीरज के परिजनों का आरोप है कि मंगेतर के परिवार ने शादी से पहले इतनी शर्तें रख दीं कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने नीरज के मोबाइल के अलावा घर से कई चीजें कब्जे में ली हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मंगेतर प्राची और उसके परिवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया जाएगा।

जाफराबाद थाना पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के अयोध्या निवासी नीरज अपनी मां विमला देवी के साथ दिल्ली में मौजपुर की गली नंबर-7 में रहता था। पिता की मौत हो चुकी है। बड़ा भाई मनोज और बहन पिंकी अपने-अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं।

नीरज फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। दो साल पूर्व नीरज की मुलाकात एक शादी समारोह में यूपी के कानपुर निवासी प्रीति मोर्य से हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। प्रीति नीरज की दूर की रिश्तेदार भी लगती है। परिजनों की सहमति से 22 अप्रैल 2023 को दोनों की दिल्ली में सगाई हो गई।

प्रीति रेलवे में नौकरी करती है, फिलहाल उसकी तैनाती प्रयागराज में है, वह वहीं रेलवे क्वॉर्टर में परिवार के साथ रहती है। नीरज की मां विमला ने आरोप लगाया कि सगाई के बाद प्रीति और उसके परिजनों ने नीरज पर इतनी शर्तें लगा दीं कि वह परेशान हो गया।

यहां तक कि प्रीति ने शादी के बाद नीरज की मां को भी साथ रखने से मना कर दिया। इस बात से आहत होकर 24 अगस्त की सुबह 8.30 बजे नीरज ने दिल्ली के अपने घर में फंदा लगा लिया। पुलिस ने नीरज का मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

छानबीन के दौरान जब नीरज का मोबाइल अनलॉक किया गया तो उसने अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाकर प्रीति, उसकी मां मुन्नी देवी व बाकी परिजनों को जिम्मेदार बताया था। छानबीन के बाद मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here