Home Chhattisgarh 60 मिनट में सॉल्व करने होंगे 100 सवाल, देखें IBPS PO एग्जाम...

60 मिनट में सॉल्व करने होंगे 100 सवाल, देखें IBPS PO एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

251
0

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी IBPS PO भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा इसी महीने में आयोजित की जाएगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.

आईबीपीएस पीओ की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के लिए 28 अगस्त 2023 तक आवेदन लिए गए थे. इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने से पहले एग्जाम पैटर्न चेक कर लें.

IBPS PO Prelims एग्जाम पैटर्न
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 अंको के पेपर आएंगे. इसमें कुल 100 सवाल भी होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए सिर्फ 60 मिनट का समय होगा. वहीं, गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.

प्रीलिम्स परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज सब्जेक्ट से 30 सवाल होंगे इसके लिए 20 मिनट का समय होगा. वहीं, क्यूए और रीजनिंग सब्जेक्ट्स से 35-35 सवाल होंगे. इसके लिए भी क्रमश: 20-20 मिनट का समय मिलेगा. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

IBPS PO एडमिट कार्ड पाएं
एडमिट कार्ड पाने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होमपेज पर पीओ/एमटी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम के अलावा, माता-पिता का नाम भी होगा. इसके साथ, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम सेंटर का पता, एग्जाम डेट, फोटो और सिग्नेचर होगा. इन डिटेल्स को चेक करने के बाद ही कैंडिडेट्स एमिट कार्ड प्रिंट लेकर रख लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here