Home Crime गर्भवती ने बताई कमरा-5 की करतूत: एक घंटे कतार में लगने के...

गर्भवती ने बताई कमरा-5 की करतूत: एक घंटे कतार में लगने के बाद अंदर पहुंची…तो डॉक्टर के व्यवहार से रह गई दंग

163
0

गाजियाबाद के भूड़भारत नगर निवासी दो माह की गर्भवती फातिमा गुरुवार को महिला अस्पताल में जब चेकअप कराने के लिए पहुंचीं तो उसे वहां इलाज नहीं मिला। उसका आरोप है कि चिकित्सक ने अभद्र व्यवहार करके उसको वहां से बिना चेकअप किए भेज दिया। उनका कहना है कि इसकी शिकायत वह लिखित में सीएमओ और सीएमएस से करेंगे।

फातिमा के ससुर नूर मोहम्मद ने बताया कि सुबह एक घंटे पर्ची काउंटर पर कतार में लगकर किसी प्रकार पर्ची बनवाई। लंबे इंतजार के बाद जब फातिमा अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर-5 में पहुंची तो वहां मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ ने गर्भवती का स्वास्थ्य संबंधी संतोषजनक इलाज नहीं दिया।

उसका आरोप है कि उसको वहां से जाने के लिए बोला और कहा कि प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज कराए। उसका कहना है कि उसका इलाज संबंधी कार्ड भी नहीं बनाया गया। अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुमाता तालीब ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत अभी तक उनके पास नहीं आई है शिकायत आने पर इसकी जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here