Home Delhi जब एकसाथ बज उठे सभी के फोन, आया Emergency Alert?…जानिए सरकार क्यों...

जब एकसाथ बज उठे सभी के फोन, आया Emergency Alert?…जानिए सरकार क्यों भेज रही मैसेज

95
0
Noida: Vehicles stuck in a traffic jam on Delhi-Noida Direct Flyway during rain in Noida, Friday, Sept. 15, 2023. (PTI Photo)(PTI09_15_2023_000040A)

शुक्रवार सुबह एक साथ कई लोगों के स्मार्टफोन पर “Emergency Alert: Severe” का मैसेज आया तो पहले तो उनको समझ ही नहीं कि सरकार किस बात का अलर्ट कर रही है। दरअसल “Emergency Alert: Severe” का मैसेज आने पर फोन जोर से रिंग कर रहा है। फोन की तेज आवाज सुनकर यूजर्स घबरा गए। कई लोगों को तो लगा कि उनके साथ स्कैम हो गया है। यह इमरजेंसी अलर्ट मैसेज सरकार द्वारा भेजा जा रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है, भारत सरकार 20 जुलाई से कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रही है और इस मैसेज को दूरसंचार विभाग द्वारा भेजा जा रहा है।

क्या है मैसेज में?
सरकार द्वारा भेजे जा रहे स्मार्टफोन पर मैसेज में लिखा है,” यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।

क्या है इमरजेंसी अलर्ट?
ये एक इमरजेंसी ट्रायल मैसेज है। इस मैसेज को भेजने के पीछे सरकार का मकसद यह है कि भूकंप, बाढ़ या फिर किसी भी अन्य आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट किया जा सके। बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट करने के लिए यह टेस्ट मैसेज भेजा जा रहा है यानि इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी। फिलहाल सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है और कई लोगों के स्मार्टफोन पर इस तरह के अलर्ट भेजे जा रहे हैं। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

फोन में ऐसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट आपके फोन में इमरजेंसी अलर्ट की सेटिंग ऑन नहीं है तो आप इसे मैन्युअल ऑन कर सकते हैं। यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और Government Alerts को ऑन करना है। वहीं एंड्रॉयड फोन में भी इस सेटिंग को ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए पहले फोन की सेटिंग में जाना है फिर Safety and Emergency पर क्लिक करना है। अब यहां से इमरजेंसी SOS अलर्ट्स वाले टॉगल को ऑन कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here