Home Bollywood बॉलीवुड के किंग हॉलीवुड में क्यों नहीं करते हैं काम? कमियां गिनाते...

बॉलीवुड के किंग हॉलीवुड में क्यों नहीं करते हैं काम? कमियां गिनाते हुए शाहरुख ने दिया था ये जवाब

201
0

सुपरस्टार शाहरुख खान फिलहाल जवान को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. जवान हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ के करीब कारोबार कर लिया है. पठान, गदर 2 और बाहुबली को भी कई मामलों में जवान ने मात दे दी है. शाहरुख खान का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच किंग खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान से कुछ सवाल किए जाते हैं. जिनका जवाब पठान अपनी कमियां गिनाते हुए देते नजर आए. दरअसल शाहरुख से हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया. उनसे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर उनके प्लान पूछे गए. जिसपर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि, मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है. अगर मुझे किसी बेवकूफ शख्स का किरदार दिया जाए जिसे इंग्लिश अच्छे से न आती हो तो शायद मैं कर लूं.

शाहरुख खान ने मुस्कुराते हुए अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि, मैं 42 साल का हूं, मैं थोड़ा सांवला भी हूं, बतौर एक्टर मेरे पास कोई खास यूएसपी भी नहीं है. मेरे पास एक्टर होने के नाते कोई खासियत भी नहीं है, मुझे कुंग फू नहीं आता, मैं लैटिन और सालसा डांस भी नहीं जानता, मैं कुछ खास लंबा भी नहीं हूं. मुझे लगता है कि मेरी उम्र का कोई जो डीसेंट फिल्म करता है, मुझे नहीं लगता ड्रीम फैक्ट्री ( हॉलीवुड) में मेरे लिए जगह है. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं इतना टैलेंटेड हूं. मैं भारत में आगे काम करना चाहूंगा. मैं इंडियन सिनेमा को दूनिया तक लेकर जाना चाहता हूं, ये मेरा सपना है.

बता दें, शाहरुख खान के इस जवाब ने उनके चाहनेवालों का दिल फिर से जीत लिया. शाहरुख भारत के फैंस के दिलों में बसते हैं. सुपरस्टार के न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी लाखों चाहनेवाले है. वहीं पठान के बाद अब जवान के साथ शाहरुख ने नया धमाका कर दिया है. जवान का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार करोड़ों का कारोबार किए जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here