Home Crime गाजियाबाद क्राइम रिपोर्ट: दुकानदार ने महिला से की अश्लील हरकत, दबंगों ने...

गाजियाबाद क्राइम रिपोर्ट: दुकानदार ने महिला से की अश्लील हरकत, दबंगों ने सब्जी विक्रेता को पीटा

96
0

दिल्ली से सटे इलाकों में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। गाजियाबाद में रविवार को अपराध की कई वारदातें हुईं। जानलेवा हमला, छेड़छाड़, चोरी और किडनेपिंग जैसे कई मामले सामने आए। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमरे का ताला तोड़ गहना-नकदी चोरी
मोदीनगर के भोजपुर स्थित गांव मुरादाबाद में बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर गहने और 35 हजार रुपये चोरी कर लिए। गांव मुरादाबाद निवासी लेखराज सिंह किसान है। लेखराज ने बताया कि बीती रात बदमाश दीवार फांदकर मकान में दाखिल हुए और कमरे का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने चांदी के गहने व 35 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी का पता लगने पर परिजनों ने आसपास तलाश की तो जंगल में गहनों के खाली डिब्बे पड़े मिले। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

दुकानदार ने महिला से की अश्लील हरकत
गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मुकुंद नगर में दुकानदार ने महिला से अश्लील हरकत की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला ने बताया कि पड़ोस में उनके घर के सामने दुकान करने वाला आरोपी उन पर गलत निगाह रखता है। आरोपी ने उनके साथ अश्लील हरकत की। विरोध जताने पर आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है।

किशोरी लापता, युवक के खिलाफ केस दर्ज
मोदीनगर के निवाड़ी के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते दिन उनकी पुत्री लापता हो गई। किशोरी की खोजबीन के दौरान रोहटा निवासी एक युवक द्वारा अगवा करने की जानकारी लगी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सुलतान निवासी रोहटा मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

कार लेकर फरार हुआ आरोपी
गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से अपनी कार किराये पर देना युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी युवक की कार लेकर फरार हो गया। विजयनगर के गौर सिद्धार्थम निवासी सिमरन जीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी एक ऑनलाइन कार बुकिंग कंपनी के माध्यम से अमित हलधर नाम के युवक को किराये पर दी थी। आरोपी 17 अगस्त को उनकी कार लेकर गया था, लेकिन उसने कार नहीं लौटाई। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

दबंगों ने सब्जी विक्रेता को पीटा
गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट क्षेत्र में सब्जी मंडी में दबंगों ने सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की। दीपक कुमार सब्जी मंडी में सुंदरलाल की सब्जी की दुकान पर विक्रेता हैं। दीपक ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले पवन कुमार, दीपांशु, हिमांशु से उनकी मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने पवन, दीपांशु, हिमांशु समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोवंश को कार से कुचलने की कोशिश
मोदीनगर के देवेंद्रपुरी वी-टाइप कॉलोनी में घर के दरवाजे से कुछ दूरी पर बैठे एक गोवंश को कार से कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो मिनट तीन सेकंड के वायरल वीडियो में एक कार सवार अपनी कार घर के बाहर पार्क करने का प्रयास करता नजर आ रहा है। इसी बीच उसकी नजर दरवाजे से कुछ दूर बैठे एक गोवंश पर पड़ती है। कार सवार कार से गोवंश कुचलने लगता है। हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान महामंत्री नीरज शर्मा ने घटना की तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

प्रेमी पर विधवा ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
गाजियाबाद जिले के पंचवटी कॉलोनी निवासी महिला ने हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड निवासी जतिन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पंचवटी कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो गया था। उनकी एक बेटी है, जिसकी उन्होंने शादी कर दी है। सात साल पहले उनकी मुलाकात जतिन उर्फ सचिन वर्मा से हुई थी। वह उसके साथ लिव इन में रह रही थीं। आरोप है कि जतिन उनके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। उनकी बेटी पर भी वह गलत निगाह रखता है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि जांच की जा रही है।

युवक पर तमंचे की बट से किया हमला
मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सिखेड़ा कट के पास रविवार शाम पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने कार रोककर युवक पर पत्थर और तमंचे की बट से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर के निवाड़ी रोड स्थित शिवपुरी कालोनी निवासी आकाश चौधरी रविवार शाम कार द्वारा मुरादनगर से मोदीनगर आ रहा था। आकाश जैसे ही सिखेड़ा कट के पास पहुंचा तभी कार सवार दो युवकों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते आकाश से गाली गलौज करते हुए उस पर पत्थर और तमंचे की बट से वार किया। परिजनों ने तिवडा रोड निवासी दबंगों और उनके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी।

स्कूटी चलाना सीखने गई युवती लापता
गाजियाबाद जिले के वेव सिटी थाना क्षेत्र तहत डासना में अपने बहनोई व बहन के साथ स्कूटी सीखने गई युवती लापता हो गई। मामले में युवती के भाई ने उस्मान नाम के युवक के खिलाफ युवती को बहलाकर अपने साथ ले जाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि युवती अपनी बहनोई और बहन के साथ 13 सितंबर को स्कूटी सीखने के लिए गई थी। इसी दौरान वह वहन व वहनोई को चकमा देकर एक युवक के साथ लापता हो गई। मामले में भाई की शिकायत पर उस्मान के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here