फरीदाबाद: 12 साल की मासूम को रेप के बाद मार डाला, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव; भाई को राखी बांधने गई थी मां
फरीदाबाद के सेक्टर-चार स्थित एक झुग्गी में रह रही 12 वर्षीय एक बच्ची की गुरुवार रात दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। वारदात को हादसा दिखाने के लिए आरोपियों ने उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। चिकित्सक ने मृतका के विसरा को जांच के लिए रोहतक भेजा है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे मृतका घर से यह कहकर गई थी कि वह झुग्गी के पास स्थित रेलवे लाइन किनारे शौच करने जा रही है। करीब आधे घंटे बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। करीब साढ़ नौ बजे वह उसे रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा गया। उसके शरीर के कई भागों पर चोट के निशान थे। उसके शरीर से रक्तस्राव भी हो रहा था। उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। परिजनों के अनुसार उसकी मौत हो चुकी थी।
तुरंत मामले की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया। पुलिस परिजनों की शिकायत पर हत्या, पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
परिजनों ने बताया कि मृतका मूलरूप से बिहार के आरा जिले की रहने वाली थी। उसके पिता की मौत तीन महीने पहले बीमारी के कारण हो चुकी है। तब से उसकी मां चारों भाई बहनों के भरण-पोषण के लिए एक निजी कंपनी में काम करती है। दिन में मां के ड्यूटी चले जाने पर वह अपनी एक बहन व भाई के साथ पास में रह रहे बड़ी बहन और जीजा के यहां रहती थी। रात में मां के काम से लौटने पर घर जाती थी।
भाई को राखी बांधने दिल्ली गई थी मां
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उसकी मां दिल्ली अपने भाई के यहां गई थी। अपनी बच्चों को दिल्ली से रात में नहीं लौटने की बात कहकर गई थी। उसने अपने तीनों बच्चों को बड़ी बेटी के घर छोड़ा था। परिजनों ने बताया कि झुग्गी में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के चलते उसके परिवार के सदस्य शौच करने पास स्थित रेलवे लाइन पर जाते हैं। रात में भी रोज की तरह बच्ची रेलवे लाइन पर शौच करने गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी