नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के पूर्व प्रधान, अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक पं.विजय शर्मा ने फिल्मकार अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के बाद भी एक पंक्ति के लिए माफी और बयान को सही कहने की कड़ी निंदा की है।
श्री शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप जैसे दूर्बुद्धि फिल्मकार सर्वविदित बुद्धि वर्ग के प्रेरणास्रोत ब्राह्मणों को ये सीख ना दे कि उनके बयान की पंक्ति का क्या अर्थ है! श्री शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप तत्काल रुप से पूरे बयान को इंस्टा से हटाए और पूरे बयान के लिए माफी मांगे। उन्होंने देश के संपूर्ण ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की है कि वो अनुराग कश्यप की फूले फिल्म सहित अन्य फिल्मों और वेब सीरिज का पूर्ण रुप से बहिष्कार करें।
श्री शर्मा ने कहा कि सनातन में ब्राह्मण को बुद्धि का ज्ञाता कहा जाता है और अनुराग कश्यप जैसे दुर्बुद्धि हमें बताएंगे कि उनकी पंक्ति और बयान का क्या अर्थ है। उन्होंने कहा कि सनातन के किसी भी समाज के प्रति गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने का हक किसी को भी नहीं है।