Home Blog

सूर्य देव को जल चढ़ाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

0

हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित किया गया है। मान्यता है कि सूर्य ही एकमात्र ऐसे देव हैं, जो नियमित रूप से भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं। व्यक्ति के जीवन में सूर्य का बहुत बड़ा योगदान होता है। कहा जाता है कि यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत है, तो व्यक्ति को जीवन में खूब कामयाबी और यश की प्राप्ति होती है। वहीं यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है तो जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना सुबह सूर्य को जल देना चाहिए। हिंदू धर्म में सूर्य को देवता की तरह पूजा जाता है। ज्यादातर लोग सुबह पूजा पाठ करने के बाद सूर्य को अर्घ्य देते हैं। सूर्य को अर्घ्य देने से भाग्योदय होता है और मान सम्मान में वृद्धि होती है। इसके अलावा यदि किसी कारण विवाह में देर हो रही है, तो नियमित सूर्य को जल देने से शीघ्र ही अच्छे रिश्ते आते हैं। लेकिन सूर्य को जल देते वक्त कई बातों का ध्यान रखाना चाहिए। आइए जानते हैं सूर्य देव को जल देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए….

सूर्य देव को हमेशा तांबे के पात्र से ही जल अर्पित करना चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि सूर्य को जल प्रातः काल यानी सूर्योदय के समय ही चढ़ाएं। सुबह के समय जल अर्पित करना फायदेमंद माना जाता है। सूर्य को जल देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। जल में रोली या फिर लाल चंदन का प्रयोग करें। इसके अलावा लाल फूल भी सूर्य देव को अर्पित करना शुभ माना जाता है।

धार्मिक मान्यता है कि रोजाना सूर्य को जल चढ़ाने से सूर्य देव का प्रभाव शरीर में भी बढ़ता है। इससे आप में ऊर्जा की वृर्द्धि होती है। साथ ही प्रतिदिन सूर्य को जल देने से आत्म शुद्धि और बल की प्राप्ति होती है। समाज में मान सम्मान भी बढ़ता है।

साक्षी के कत्ल से तीन मिनट पहले: तेज चाल… पार की रोड फिर उसी गली में जा पहुंची साक्षी, CCTV फुटेज आए सामने

0

साक्षी हत्याकांड में बुधवार को वारदात से चंद मिनट पहले के दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। दोनों में साक्षी तेज कदमों से जाती हुई दिख रही है। दोनों ही वीडियो बी-ब्लॉक, जेजे कॉलोनी शाहबाद डेयरी के बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि साहिल एरिया के एक लोकल किशन गैंग से जुड़ा हुआ था। गैंग का एरिया में खासा आतंक है। सूत्रों का कहना है कि साहिल ने साक्षी की उसी जगह मारा, जहां एक दिन पहले अजय उर्फ झबरू ने उसे साक्षी से दूर रहने के लिए धमकाया था। वारदात के समय मौके पर मौजूद लोगों ने किशन गैंग के डर से कुछ न बोलने की बात कही है।
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान सामने आया पहला वीडियो आठ सेकेंड का है। इसमें साक्षी मुख्य सड़क पर तेज कदमों से जाती हुई दिख रही है। दूसरा वीडियो 14 सेकेंड का है। उसमें साक्षी मेन रोड को पारकर उसी गली में घुसती हुई दिख रही है, जहां उसकी हत्या हुई।

हत्याकांड से महज तीन मिनट पहले के इस फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। उसके आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के समय साक्षी सहेली नीतू के बच्चे के जन्मदिन में जाने के लिए अपनी सहेली भावना के घर उसे बुलाने आई थी। वारदात के समय वह वहां खड़े होकर भावना का इंतजार कर रही थी।
और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

पुलिस साहिल से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्याकांड के समय उसके आसपास उसके गैंग के कौन-कौन लोग मौजूद थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस इसके लिए लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ले रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

ये है दुनिया की सबसे रहस्यमयी झील, जहां हमेशा बिना किसी आग के भी उबलता रहता है पानी

0

यह दुनिया रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है। कुछ रहस्य ऐसे भी हैं जिनका पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक राज के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह रहस्य एक झील में छुपा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस झील का पानी रात के समय नीले पत्थर की तरह बदल जाता है। रात के समय इस झील का पानी नीले रंग के पत्थर की तरह चमकने लगता है। इसीलिए इस झील को दुनिया की सबसे रहस्यमयी झील के रूप में जाना जाता है।

यहां हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया की कवाह इजेन झील की। इस झील को इंडोनेशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कहा जाता है। दिन के समय झील सामान्य झील की तरह व्यवहार करती है और इसका पानी सामान्य रहता है, लेकिन रात होते ही यह कम हो जाता है। इसका पानी पूरी तरह नीला हो जाता है। बरसात की रात में यह पानी नीले पत्थर की तरह दिखाई देता है। इस झील की एक और खास बात यह है कि इसके पानी का तापमान हमेशा 200 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहता है।

कल्पना कीजिए कि अगर कोई जानवर इस तापमान पर गलती से पानी में गिर जाए, तो उसका मांस तुरंत पिघल जाएगा। इस झील का पानी हमेशा खौलता रहता है। ऐसा लगता है कि इस झील के नीचे किसी ने भट्टी जला रखी है। इस कारण इस झील के पास कोई आबादी नहीं रहती है। सैटेलाइट इमेज में रात में झील के पानी से नीली-हरी रोशनी निकलती दिख रही है। झील के चारों ओर कई ज्वालामुखी सक्रिय हैं। इसके कारण झील से सल्फ्यूरिक डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन क्लोराइड जैसी कई गैसें निकलती हैं। ये गैसें आपस में क्रिया करके पानी को नीला रंग देती हैं।

Sakshi Murder Case: साक्षी के कातिल साहिल की तीन दिन पुलिस कस्टडी बढ़ी, पूछताछ में गुमराह कर रहा आरोपी

0

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल को आज कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। आपको बता दें कि आरोपी साहिल को गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है।

याद रहे दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। आरोपी पुलिस पूछताछ में गुमराह कर रहा है।

Double Murder in Delhi : पूर्वी दिल्ली में लूटपाट के बाद मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, जांच कर रही है पुलिस

0

शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में बुधवार रात लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को घटना का पता चला। मृतका की शिनाख्त राजरानी (64) और इनकी बेटी गिन्नी करार (30) के रूप में हुई है। दोनों के शव घर की लॉबी में खून से लथपथ हालत में बरामद हुए।

खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके बुला लिया गया। बदमाशों ने घर की तलाशी ली है। उसके आधार पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि लूटपाट के बाद दोनों ही हत्या हुई। पुलिस को आशंका है कि घर में बदमाशों की फ्रेंडली एंट्री हुई है। माना जा रहा है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

बुधवार रात करीब 8.00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मकान नंबर-ई-17/2, पहली मंजिल, कृष्णा नगर के फ्लैट में दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। लोहे के मेन गेट पर ऑटोमेटिक ताला लगा था। इसके अलावा अंदर वाला दरवाजा भी बंद था। पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया। अंदर घर की लॉबी में मां-बेटी के शव पड़े थे। दोनों का गला रेता हुआ था। शव एक-दो दिन पुराने लग रहे हैं।

जांच के दौरान पता चला कि घर में राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी अकेले रहते थे। राजरानी के पति की मौत हो चुकी हैं। वह ऑल इंडिया रेडियो से रिटायर थीं। इनकी बेटी भी किसी एमएनसी में नौकरी करती थी। फिलहाल कोविड के बाद से वह वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। खबर मिलते ही जिला पुलिस उपायुक्त मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि लूटपाट के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने राजरानी के रिश्तेदारों को खबर दी है। देर रात तक मामले की छानबीन चल रही थी।

दिल्ली में बढ़ाए जाएंगे पार्किंग स्थल, ट्रैफिक से भी मिलेगी राहत

0

दिल्ली में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में एमसीडी ने 65 पार्किंग स्थलों को बढ़ाने का निर्णय लिया है, इसके अलावा 44 जगहें अधिकृत करने की भी तैयारी है। उम्मीद है इससे सड़कों पर वाहन खड़े होने से निजात मिलेगी, क्योंकि फिलहाल, दिल्ली में अधिकतर लोगों को सुरक्षित जगह गाड़ी पार्क करने की समस्या रहती है।

जानकारी के लिेए बता दें कि दिल्ली में मौजूदा समय में निगम के 385 अधिकृत पार्किंग स्थल हैं। इनमें से 305 पार्किंग स्थल इस्तेमाल किए जा रहे हैं, फिर भी अधिकतर सड़कों पर अनधिकृत तरीके से वाहन पार्क किए जाते हैं। कई बड़े इलाके ऐसे भी हैं जहां अधिकृत रूप से पार्किंग स्थल है ही नहीं। यहां स्थिति और खराब रहती है।

बाजारों, सोसायटियों में सड़कों पर खड़े वाहनों की वजह से संबंधित रूट पर वाहनों की गति थमती है। कॉलोनियों और इनके पास के बाजारों में जाम से लोगों की हालत खराब रहती है। पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने और ऐसे पार्किंग स्थलों जिनके ठेके की अवधि समाप्त हो गई है, उनके नए सिरे से ठेके की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मेयर डॉ. शैली ओबरॉय की निगम अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। मेयर ने इस बात को स्वीकार किया है कि दिल्ली में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं नए सिरे से ठेके देने की तैयारी है।

कुत्ते हैं या जल्लाद: अब फरीदाबाद में 12 साल के बच्चे पर हमला; बीते साल 15 हजार लोगों पर किया था अटैक

0

आदर्श नगर क्षेत्र में 12 साल के बच्चे पर गली के लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। उसको नौंच नौंच कर घायल कर दिया। उसी दौरान वहां से गुजर रही महिला ने कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में एंटी रैबीज के इंजेक्शन नहीं होने की वजह से महिला ने निजी स्टोर से इंजेक्शन खरीदकर लगवाया। बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसको बीके अस्पताल रेफर कर दिया।

पड़ोस में रहने वाली महिला ने बच्चे को बचाया
आदर्श नगर निवासी रजनी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला 12 साल का राजू गली में खेल रहा था। तभी लावारिस कुत्तों ने राजू पर हमला कर दिया। वह किसी कार्य के चलते कहीं जा रही थी। उसने जब देखा कि कुत्ते राजू को काट रहे तो उसने हिम्मत करते हुए बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया।

घायल होने पर किया अस्पताल में भर्ती
बचाने के बाद उसको तुरंत उपचार के लिए बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ प्रदीप ने बताया कि उनके अस्पताल में एंटी रैबीज के इंजेक्शन नहीं है। इसलिए वह निजी स्टोर से जाकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेकर आई। डॉ प्रदीन ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे का सीधा पैर बुरी तरह से जख्मी क दिया है। इसलिए उसको बीके अस्पताल रेफर कर दिया।

बीके अस्पताल में खत्म हैं रेबीज के इंजेक्शन
बीके अस्पताल में 27 फरवरी को 47 लोगों को इंजेक्शन लगवाने के बाद एंटी रैबीज खत्म हो गए थे। उसके बाद से अभी तक एम्स शाखा और बीके अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं आए हैं। बीके अस्पताल में हर रोज करीब 100 से ज्यादा मरीज एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते थे, लेकिन अब इंजेक्शन नहीं होने की वजह से 20 से 25 लोग निजी स्टोर से इंजेक्शन खरीद कर लगवा रहे है। पीएमओ डॉ सविता यादव का कहना है कि उनके द्वारा वियर हाऊस में डिमांड भेजी हुई है।

15 हजार लोग हुए शिकार
बीके अस्पताल से मिले आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में 15 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार साल 2022 के जनवरी महीने में 2093, फरवरी में 2427, मार्च में 413, अप्रैल में 1099, मई में 1445, जून में 1372, जुलाई में 560, अक्टूबर में 1358, नवंबर में 2033 और दिसंबर में 2208 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इसमें बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल है। साल 2022 के अगस्त व सितंबर के महीने में एंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं होने की वजह से बीके अस्पताल में कोई भी उपचार के लिए नहीं आया,। वहीं साल 2023 के जनवरी महीने में 2220, फरवरी महीने में 2100 लोग कुत्तों का शिकार हुए है। मार्च महीने से बीके अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन खत्म है।

अस्पताल पहुंची गर्भवती पत्नी, नाबालिग पति पर दुष्कर्म और पॉक्सो का मामला दर्ज; फिर रिहा

0

पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 16 साल की एक किशोरी सात माह का गर्भ लेकर जांच के लिए पहुंची। डॉक्टरों ने जब उसकी हालत देखी तो मामले की सूचना पुलिस और सखी सेंटर को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी ने बताया कि वह शादीशुदा है। किशोरी के पति को बुलाया गया तो वह भी 17 साल का नाबालिग निकला।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं नाबालिग पति-पत्नी
लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने छानबीन के बाद दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग पति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पति ने बताया कि उसने लड़की से 25 अगस्त 2022 को निकाह किया था। दोनों पश्चिम बंगाल में निकाह करने के बाद दिल्ली आकर किराए पर रह रहे थे। लड़की जांच के लिए अस्पताल पहुंची तो वारदात का पता चला।

जेजे बोर्ड में पेश होने के बाद रिहा
पुलिस ने आरोपी पति को जेजे बोर्ड में पेश किया। वहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। जेजे बोर्ड ने पति की सही उम्र पता करने का आदेश दिया है। लक्ष्मी नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लड़की और लड़के दोनों के परिवार को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पुलिस परिवार से पूछताछ करेगी।

दोनों ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस के मुताबिक, किशोरी सोमवार को एलबीएस अस्पताल जांच के लिए पहुंची थी। छानबीन के दौरान नाबालिग लड़की ने बताया कि उसका पति उसका करीबी रिश्तेदार है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इसी साल जनवरी में दोनों दिल्ली आए थे। यहां आकर इन लोगों ने किराए पर कमरा लेकर उसमें रहना शुरू किया था।

LPG: एलपीजी गैस की कीमत घटी, कॉमर्शियल सिलिंडर के अब देने होंगे इतने रुपये, जानें दिल्ली में क्या हुई कीमतें

0

जून माह के पहले ही दिन एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने एक जून को एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम कम कर दिए हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमत के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 83 रुपये की कटौती हुई है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए अब 1773 रुपये देने चुकाने होंगे। पहले यह सिलिंडर 1856.50 रुपये में ग्राहक को मिल रहा था। हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह पहले के दाम पर ही आपको मिलेगा।

दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलिंडर की नई कीमत
राजधानी दिल्ली में पहले गैस सिलिंडर 1856.50 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब 1773 रुपये देने होंगे। कोलकाता में पहले 19 किलो के सिलिंडर के 1960.50 रुपये चुकाने पड़ रहे थे, लेकिन नई कीमतों के मुताबिक अब 1875.50 रुपये ग्राहक को देने होंगे। ऐसे ही मुंबई में पहले 1808.50 रुपये देने पड़ रहे थे, अब कॉमर्शियल सिलिंडर के 1725 रुपये देने पड़ेंगे। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2021.50 रुपये थी, लेकिन अब घटकर यह कीमत 1937 रुपये रह गई है।

घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में बदलाव नहीं
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में एक मार्च को परिवर्तन किया गया था। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं

इस अलावा, पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये है।

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, देखें अब तक के निर्माण की फोटो

0

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम जारी है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल से राम मंदिर निर्माण कार्य की खूबसूरत तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि किस तरह से राम मंदिर निर्माण में छत की ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और भगवान राम लला का गर्भ गृह बन कर लगभग तैयार है. भगवान राम लला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.

इससे पहले गुरुवार (25 मई) को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में अगले साल होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जनता को आमंत्रित किया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि योगी अयोध्या में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं. प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार अयोध्या में शहर के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के विस्तार सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है.

30 मीटर होगी राम जानकी पथ की चौड़ाई

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर लंबे रामपथ के निर्माण की दिशा में भी काम चल रहा है. राम जानकी पथ और भक्ति पथ के विकास के लिए योजनाएं चल रही हैं. राम जानकी पथ की चौड़ाई 30 मीटर होगी, जबकि भक्ति पथ 14 मीटर चौड़ा होगा. इन विकासों का उद्देश्य श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना है.

दुकानदारों को नव विकसित परिसरों में दुकानें की गईं आवंटित

इस बीच, अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर के आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए स्वेच्छा से अपना दुकान परिसर उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों के लिए सरकार की मुआवजा वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. परियोजना से प्रभावित लोगों को नव विकसित परिसरों में दुकानें आवंटित की गई हैं. प्रवक्ता ने बताया, कई दुकानदारों को संपत्ति के मालिकों के सहयोग से उनके मूल स्थानों पर पुनर्वासित करने के प्रयास किए गए.

22,950FansLike
3,792FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Recent Posts