Home Blog

सबसे बड़ी चोरी दिल्ली : महज पेचकस के सहारे कीं बड़ी-बड़ी वारदातें, छत्तीसगढ़ के चार जिलों से तड़ीपार है शातिर

0

लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शातिर चोर है। इससे छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि, पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी परेशान है। कई बार चोरी की वजह से ये पकड़ा जा चुका है। अब एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। लोकेश की चोरी करने की आदत जाती नहीं है। जमानत पर रिहा होते ही चोरी करने लग जाता है। इस हाईप्रोफाइल चोरी से परेशान होकर कलेक्टर ने उसे चार जिलों से तड़ीपार कर दिया था।

छत्तीसगढ़ के देवेंद्र नगर की दुकानों में 10 जून को चोरी हुई थी। तीन दुकानों से आठ लाख से ज्यादा की रकम पर चोर ने हाथ साफ कर दिया था। अभिषेक धारीवाल की शॉपर्स पैराडाइज नाम की होम फर्निशिंग स्टोर, विवेक कुमार कोठारी की हार्डवेयर दुकान और पार्थ घोष की रेडीमेड कपड़े की दुकान में घुसकर कैश चोरी कर लिया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करती रही।

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकान के आसपास मंडराता हुआ नजर आया। पड़ताल करने पर पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर कवर्धा का लोकेश श्रीवास है। पुलिस के पास इसके पुराने क्राइम रिकॉर्ड, छुपने के अड्डे और साथियों को भी जानकारी थी, लिहाजा ज्यादा वक्त नहीं लगा और लोकेश गिरफ्तार हो गया। लोकेश कवर्धा से बाइक पर रायपुर आया। दुकानों की एक-दो दिनों तक रेकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।

छत के जरिए दुकानों में घुसा था रायपुर में
आरोपी लोकेश जिस तरह दिल्ली के जंगपुरा में स्थि उमराव सिंह शोरूम में छत के रास्ते घुसा था। उसी तरह वह देवेंद्र नगर में भी छत के रास्ते पेचकस से गेट खोलकर भीतर दुकानों में घुसा और चोरी करके फरार हो गया था। उस समय इसके पास से चोरी के 8 लाख 52 हजार 300 रुपए, मोटरसाइकिल और पेचकस बरामद हुआ।

जब तक चोरी नहीं करता नींद नहीं आती-
लोकेश कवर्धा के विवेकानंद स्कूल के पास कैलाश नगर का रहने वाला है। पिछले तीन-चार सालों में इसने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी करना इसकी आदत है। ये जब तक चोरी की बड़ी वारदात नहीं करता, तब तक इसे न तो नींद आती और न ही चैन आता है। जब किसी मामले में लोकेश गिरफ्तार होता है उसके कुछ दिनों बाद जमानत पर छूटकर फिर इसी तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देता है। चोरी के पैसों से ही लोकेश अपनी जरूरतें पूरी करता है, परिजनों और पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद उसने यह धंधा नहीं छोड़ा है।

आरोपी के चोरी के चर्चित मामले –
लोकेश के चर्चित मामलों में आंध्र प्रदेश के विजयनगर स्थित ज्वेलरी की दुकान से छह किलो सोना चुराया। तेलंगाना में 40 किलो सोना, उड़ीसा में ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने के जेवरात, राजनांदगांव के गंडई से सात लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर, दुर्ग के पारख ज्वेलर से लगभग चार करोड रुपए के हीरे, सोने- चांदी के जेवर, दुर्ग स्थित बजाज शोरूम से नौ लाख की चोरी जैसे मामले शामिल रहा हैं।

जब कलेक्टर ने जिले से किया था बाहर
लोकेश से कवर्धा शहर के लोग भी परेशान हैं। ये उमेश बाजार, सलूजा स्टील, सपना मोबाइल शॉप में चोरी कर चुका है। यहां तक कि उसपर मंदिर की दानपेटी चुराने के कई केस थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा उसने दुर्ग, खैराग और गंडई में भी चोरी की है। तीन साल पहले तब कवर्धा के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने उसे कबीरधाम जिला समेत चार जिलों की सीमा से एक साल के लिए तड़ीपार कर दिया था। तब लोकेश कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा और मुंगेली से निष्कासित (जिला बदर) था।

जूलरी शॉप मालिक ने कहा, शुक्रिया पुलिस
दिल्ली में आभूषण की दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि वह पुलिस के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने बरामद की गई वस्तुओं की तस्वीरें टेलीविजन व सोशल मीडिया पर देखीं हैं। आभूषण में लगे टैग से उनकी पहचान की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में डकैती की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक इस वारदात में कम से कम तीन अज्ञात लोग शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली : राजधानी में विंटर एक्शन प्लान का एलान, हवा जहां जैसी होगी ‘बीमार’, वहां वैसा ‘इलाज’

0

राजधानी में सर्दी के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार सख्त हो गई है। जिस इलाके की हवा में जैसे प्रदूषक होंगे, वैसे ही इसे खत्म करने के इंतजाम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रदूषण के खिलाफ 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की है। इसके तहत 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाए गए हैं।

केजरीवाल ने बताया कि इस बार पांच हजार एकड़ से अधिक खेतों में बॉयो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव किया जाएगा। वहीं, निर्माण साइटों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और एंटी डस्ट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। वाहन प्रदूषण को कम करने के साथ खुले में कूड़ा जलाने पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा प्रदूषण बढ़ने पर सख्ती से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) को लागू किया जाएगा।

दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में प्रदूषण के स्तर में करीब 30% की कमी आई है। प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में इस बार फिर से दिल्ली तैयार है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में विकास की गतिविधियां बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ा है, लेकिन दिल्ली में कमी आई है। सरकारी एजेंसी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बहुत सारे कदम उठाए गए हैं। जिसकी वजह से दिल्ली में पिछले 8 सालों में प्रदूषण में काफी कमी आई है। वर्ष 2016 में अच्छी हवा 109 दिन थी, अब यह 163 दिन हो गई है और सीवियर पॉल्यूशन 26 दिन होते थे, जो घटकर 6 दिन रह गए हैं।

केजरीवाल ने आंकड़ों के जरिये बताया कि 2014 में दिल्ली में पीएम-2.5 149 होता था, जबकि अब ये 103 है। इसी तरह 2014 में पीएम-10 324 होता था, अब ये 223 है। इस दिशा में पिछले कई सालों से युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध कैंपेन चलाया है।

दिल्ली सरकार का 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इनमें रोहिणी, विवेक विहार, आरके पुरम, नरेला, पंजाबी बाग, ओखला, मुंडका, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, अशोक विहार, बवाना व आनंद विहार शामिल हैं। इन हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाया गया है।
इस साल 5000 एकड़ से अधिक बासमती और गैर-बासमती कृषि भूमि पर मुफ्त में बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जाएगा।
आईआईटी दिल्ली और डीपीसीसी के साथ रियल टाइम सोर्स अपोरशंमेंट स्टडी की जा रही है। इसके लिए रॉउस एवेन्यू रोड पर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में एक सुपर साइट बनाई गई है।

निर्माण साइट्स पर निगरानी रखने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। 500 वर्गमीटर से ज्यादा वाले निर्माण साइट को डस्ट कंट्रोल करने के लिए वेब पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। 5 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा वाले निर्माण साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा। सड़कों पर सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए 82 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन लगाई गई हैं।

वाहन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। साथ ही 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन के प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए 385 टीमें गठित की गई हैं। इसके तहत अत्यधिक ट्रैफिक वाली 90 सड़कों की पहचान की गई हैं।
प्रदूषण कोई बाउंड्री नहीं देखता है। हरियाणा की हवा दिल्ली आती है, दिल्ली की हवा यूपी जाती है। केजरीवाल ने कहा कि कोशिश है कि आसपास के राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण को कम करें। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट का डेटा बताता है कि दिल्ली में 31 फीसदी प्रदूषण दिल्ली के आंतरिक स्रोतों की वजह से होता है, जबकि 69 फीसदी बाहरी स्रोतों की वजह से है।

1727 औद्योगिक इंडस्ट्रीज अब पीएनजी से संचालित होती हैं। इसकी निगरानी के लिए 66 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें सुनिश्चित करेंगी कि ये इकाई किसी भी अनधिकृत और प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग तो नहीं कर रही हैं।

एक ग्रीन वार रूम बनाया गया है, जिसके जरिये 24 घंटे निगरानी की जाएगी। यहां सभी एजेंसियों द्वारा हर दिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट का विश्लेषण करेगी और अगले दिन की योजना बनाएगी।

खुले में कूड़ा जलाने पर रोक : दिल्ली के अंदर खुले में कूड़ा जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसकी निगरानी के लिए 611 टीमों टीमों का गठन किया गया है। ग्रीन दिल्ली एप : एप पर अभी तक 70,470 से अधिक शिकायतें आईं हैं। इसमें से 63,344 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।
पटाखों पर प्रतिबंध : इस साल भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण और किसी भी प्रकार की बिक्री या खरीद पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
हरित क्षेत्र को बढ़ाना : दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी।
इको ई-वेस्ट पार्क : होलंबी कलां में एक ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है।
जन जागरूकता अभियान : प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
ग्रैप का क्रियान्वयन : दिल्ली में ग्रैप को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।

Delhi: वाटर टैंकर की जगह आरओ एटीएम से मिलेगा पानी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी को दिए निर्देश

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में पानी की आपूर्ति, आरओ एटीएम, यमुना की सफाई, सीवर सिस्टम की सफाई की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जेजे क्लस्टर्स के अलावा जहां भी टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है, उन जगहों को चिंहित कर वहां भी आरओ एटीएम लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे दिल्ली में टैंकर से पानी की सप्लाई को पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा केजरीवाल ने यमुना को जून 2024 तक पूरी तरह से साफ करने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड से विस्तृत प्लान मांगा है।

हरिनगर के खजान बस्ती, शकूरबस्ती, कालका जी के देशबंधु अपार्टमेंट और झरोदा में आरओ प्लांट लग गए हैं, जबकि 30 आरओ प्लांट लगाए जा रहे हैं। दिल्ली में करीब 500 आरओ प्लांट लगाने की योजना है। इसके लिए लोगों को वाटर एटीएम (कार्ड) दिया गया है। इस वाटर एटीएम की मदद से प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी प्रतिदिन ले सकता है। डीजेबी के अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है, वहां आरओ एटीएम लगाए जाएंगे।

990 एमजीडी पानी का हो रहा है उत्पादन
डीजेबी के अधिकारियों ने केजरीवाल को अवगत कराया कि दिल्ली जल बोर्ड अभी 990 एमजीडी पानी का उत्पादन कर रहा है। इसे 1222.65 एमजीडी तक लेकर जाने की योजना है। केजरीवाल ने डीजेबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में लग चुके सभी ट्यूबवेल्स का सर्वे किया जाए।

झीलों और एसटीपी की टीम बनाई जाएगी
उन्होंने बताया कि सात झीलों और एसटीपी की एक टीम बनाई जाए। साथ ही वाटर रिचार्ज और रि-साइकिल की भी एक टीम बने। सातो झीलों में जल्द से जल्द आरओ प्लांट लगाने के निर्देश दिए। रि-साइकिल में झीलों और एसटीपी शामिल किया जाए। केजरीवाल ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट पर टाइम लाइन के आधार पर काम किया जाए।

यमुना की सफाई का प्लान मांगा
केजरीवाल ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट के कार्य में उतनी तेजी नहीं है, जितनी आपेक्षित है। उन्होंने इसके काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यमुना में अब गंदा पानी जाना स्वीकार्य नहीं है। इसके लिए और क्या कदम उठाए जाएं, इसका पूरा प्लांट बनाएं। जून 2024 तक यमुना को पूरी तरह साफ करने को लेकर बेहद गंभीर है।

Delhi: जंतर-मंतर में राम यंत्र की आकृति करेगी आकर्षित, ऐतिहासिक स्मारक को सजा संवार कर दिया जा रहा नया रंग रूप

0

जंतर-मंतर परिसर के बाहर मिश्र व राम यंत्र की आकृति उकेरी जाएगी। पर्यटकों को जयप्रकाश यंत्र की छवि भी यहां जल्द देखने को मिलेगी। इस ऐतिहासिक स्मारक को नया रंग रूप दिया जा रहा है। ऐसे में देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी यह दूर से ही आकर्षित करेगा।

विशेष बात यह है कि यहां पर्यटक इन यंत्रों के बारे में बाहर से ही जान सकेंगे और अंदर आकर इनके उपयोग को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। पर्यटकों के लिए यहां इंटरप्रिटेशन केंद्र भी स्थापित किया गया है। इसमें प्राचीन खगोल विज्ञान के बारे में वीडियो, थ्रीडी व डिजिटल माध्यम से पर्यटकों को जागरूक किया जाएगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) स्मारक को नया रंग-रूप दे रहा है। इसमें पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही साज-सज्जा की जा रही है। स्मारक को रात में रोशन करने की भी योजना है। जिससे लोग स्मारक को रात में भी देख सकेंगे। ऐसे में किसी यंत्र पर इसका विपरीत असर न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्मारक के मुख्य द्वार की दीवार को ब्रिटिश कोलोनियल वास्तुकला पर निर्मित किया गया है। वहीं, नया टिकट काउंटर बनाया गया है। बता दें, यहां मौजूद यंत्रों को विशेषज्ञ की मदद से शुरू किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत भूमंडलीय विशेषज्ञों की मदद से यंत्रों पर मार्किंग की जाएगी।

सन 1724 से 1734 ईस्वी के मध्य हुआ था निर्माण
जंतर मंतर में स्थित वृहद खगोलीय यंत्र विश्व की असाधारण कृतियों में से एक है। इनसे प्राचीन खगोलीय संस्थाओं के अंतिम स्वरूप के विषय में जानकारी प्राप्त होती है। इसका निर्माण आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय (1724-1734) में कराया था। उन्होंने सबसे पहले प्रथम वेधशाला का निर्माण दिल्ली में किया गया था। इसके बाद जयपुर, उज्जैन, वाराणसी व मथुरा में वेध शालाओं का निर्माण किया था, इसमें मथुरा की वेधशाला काफी पहले ही नष्ट हो चुकी है। मिश्र यंत्र की मान्यता है कि इसका निर्माण जयसिंह के पुत्र महाराजा माधो सिंह ने (1751-68) द्वारा कराया था।

उपग्रह की भी मिलेगी जानकारी
स्मारक में पर चार यंत्र मौजूद हैं। इसमें जयप्रकाश यंत्र का व्यास लगभग 6.33 मीटर है। इसका उपयोग खगोलीय पिंडों, स्थानीय समय व राशिवलयों का समन्वयात्मकता मापने के लिए किया जाता था। मिश्र यंत्र अंतरराष्ट्रीय समय दर्शाता है। इसमें जापान, आइलैंड, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड का समय देखा जा सकता था। वहीं, सम्राट यंत्र एशिया की सबसे बड़ी धूप घड़ी है। इससे राजा महाराजा ध्रुव तारा भी देखा करते थे। इसी तरह राम यंत्र ग्रह व उपग्रह के बारे में जानकारी देता था। स्मारक के सहायक संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इसका कार्य कुछ माह में पूरा होने की उम्मीद है।

‘जवान’ के गेटअप में लड़की: दिल्ली मेट्रो के अंदर शाहरुख की तरह चेहरे पर पट्टी बांध किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

0

पुराने दिन गए जब लोगों को पॉपुलर होने के लिए टैलेंट और स्पेशल स्किल की जरूरत होती थी। आज की युवा पीढ़ी जल्द से जल्द फेमस होना चाहती है और इसे पाने के लिए वे कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल करके किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। चंद सेकेंड के वीडियो बनाकर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके युवा इंस्टेंट फेमस होना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर युवाओं के कई वीडियो वायरल होते रहते है जिसमें युवा फिल्मों के सीन को रीक्रिएट करते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का सीन रीक्रिएट किया है। यह वीडियो दिल्ली मेट्रो के अंदर का बताया जा रहा है। हालांकि, डीएमआरसी लगातार लोगों से मेट्रो के अंदर किसी भी तरह की वीडियो न बनाने की अपील करता रहा है लेकिन लोगों पर इसका कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

लड़की ने फिल्म ‘जवान’ का सीन किया रीक्रिएट
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के एक सीन को कई लोग रीक्रिएट कर चुके हैं। अभी तक इन लोगों में लड़के ही शामिल थे, लेकिन अब एक लड़की ने भी इस सीन को रीक्रिएट किया है। ये वही सीन है जिसमें आजाद यानी सुपरस्टार शाहरुख मेट्रो के अंदर ‘बेकरार करके हमें यूं ना जाए’ गाने पर डांस कर रहा था। इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है और लोगों को ये खूब पसंद भी आ रहा है।

शाहरुख खान के लुक में दिखी लड़की
सहेली रुद्र नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर मेट्रो के अंदर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह ‘जवान’ में शाहरुख खान की तरह सफेद पट्टी से लिपटे हुए लुक में फिल्म के मेट्रो वाले सीन को कर रही हैं। लड़की ने शाहरुख के इसी सीन से मिलते-जुलते कपड़े भी पहने हैं। वह गाने की हर बीट से ताल मिलाती नजर आ रही हैं और सीन से शाहरुख के हुक स्टेप्स को रीक्रिएट कर रही हैं। 16 सितंबर को साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 9.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इसे पसंद किया।

हजारों लोग कर चुके कमेंट्स
सहेली रुद्र ने इस वीडियो के कैप्शन में ‘लेडी जवान’ लिखा है। उन्होंने इस वीडियो को हाल ही में अपलोड किया था। जिसे 10 मीलियन से ज्यादा लोगों ने अब तक देखा है। इसके अलावा 400K से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इसी के साथ हजारों लोगों ने सहेली रुद्र की इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडियो पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रही है। लोग जमकर इसे शेयर करने में लगे हैं।

राजधानी दिल्ली में NIA की छापेमारी, तीन आईएसआईएस आतंकियों की तलाश

0

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों की तलाश कर रही है। तीन आतंकियों के राजधानी में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख हैं। एनआईए ने इनपर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम रखा है।

पिछले दिनों एनआईए ने गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए देश के कई राज्यों में छापेमारी की थी। गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की थी।

एनआईए ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाया। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रहे रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।

Delhi News: इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती कर करते थे उगाही, दो गिरफ्तार

0

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती कर उनकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उगाही करने वाले दो आरोपियों को रोहिणी जिला साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कंपनी का कैश कलेक्शन एजेंट है जबकि दूसरा ओयो होटल का मैनेजर है।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों ने एक युवती को ब्लैकमेल कर उससे 10.5 लाख रुपये वसूल लिए थे। आरोपियों के फोन से पुलिस को सैकड़ों लड़कियों के फोटोग्राफ्स और आईडी मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों की पहचान भलस्वा डेयरी निवासी सौरव (27) और गांव कल्याणपुर, हरदोई निवासी मनीष (22) के रूप में हुई है। सौरव पर छेड़छाड़ का एक मामला भारत नगर थाने में पहले से दर्ज है। साइबर पोर्टल के जरिए रोहिणी साइबर सेल को एक युवती से लाखों रुपये की उगाही करने की शिकायत मिली।

जिसमें पीड़िता ने बताया कि करीब दो से तीन साल पहले उसने आदित्य जैन नाम के इंस्टाग्राम आईडी से दोस्ती के आवेदन को स्वीकार किया था। विश्वास हासिल करने के बाद आरोपी ने उसे बहलाया-फुसलाया और उसकी अश्लील फोटोग्राफ्स ले ली। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे 10.5 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता के बयान पर साइबर सेल ने 9 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अजय दलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी जांच के जरिए पुलिस को पता चला कि आरोपी बादली और भलस्वा डेयरी इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस ने सौरव को भलस्वा डेयरी और मनीष को बादली से गिरफ्तार कर लिया।

ट्रांसजेंडर महिला के लिए छोड़ी दुनिया: संबंध खत्म नहीं किए तो अधमरा कर नाले में फेंका, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

0

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद सोहेल (24) ने अपने दोस्त व उसके चाचाओं के साथ मिलकर संदीप उर्फ पाजी को पीट-पीटकर अधमरा कर नाले में फेंक दिया था। संदीप ने नाले में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया था। संदीप के एक ट्रांसजेंडर महिला से संबंध थे। आरोपियों के कहने पर संदीप ने ट्रांसजेंडर महिला से रिश्ते खत्म नहीं किए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी मोहम्मद सोहेल एक वर्ष से फरार था और अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, आरोपी मोहम्मद सोहेल ने सह-आरोपी रोहित व उसके चाचा श्रीकृष्ण, राजकुमार, राकेश उर्फ राजू और दोस्त सचिन, गंगाराम उर्फ काला, दीपक व अविनाश के साथ मिलकर सेक्टर-25, रोहिणी, दिल्ली निवासी संदीप उर्फ पाजी की वर्ष 2022 में हत्या कर दी थी। हत्या का मामला शाहबाद डेयरी थाने में दर्ज किया गया था।

शाहबाद डेयरी निवासी संदीप उर्फ पाजी, अजय मोदी, प्रकाश, दीपक उर्फ दीपू, चेतन उर्फ चिंटू मृतक सचिन राठी के करीबी थे। ये सभी आरोपी रोहित के अंकल और उसके अन्य साथियों से बदला लेना चाहते थे। उन्होंने रोहित को धमकी दी थी कि वे उसके अंकल या उसके भाई में से किसी एक को मार देंगे। आरोपी रोहित और उसके सभी चाचाओं ने मृतक संदीप उर्फ पाजी के एक ट्रांसजेंडर महिला के साथ संबंधों के खिलाफ आपत्ति जताई थी। संदीप उर्फ पाजी ने उनकी बात नहीं मानी। इस पर ये सभी संदीप उर्फ पाजी से नाराज हो गए।

रोहित और अन्य लोगों ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया। वर्ष 2022 में आरोपी मो. सोहेल ने अपने दोस्त रोहित और अन्य साथियों के साथ मिलकर संदीप पर लाठी और रॉड से हमला किया। जब संदीप बेहोश हो गया, तो उसकी मृत्यु सुनिश्चित करने के लिए उसको एक नाले में फेंक दिया। इस मामले में आरोपी मोहम्मद सोहेल के अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। सौहेल अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।

शाखा में तैनात एसआई रविंदर को सूचना मिली कि थाना शाहबाद डेयरी के हत्या मामले में वांछित आरोपी सोहेल, अमरोहा, उत्तर प्रदेश के इलाके में छिपा हुआ है। एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन सिंह, एसआई अनुज व एसआई रविंद्र सिंह की टीम ने अमरोहा में घेराबंदी कर आरोपी मोहम्मद सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुखर्जी नगर पीजी हादसा : अंबी के लिए देवदूत बनकर पहुंचे थे अजमेर, सीपीआर देकर बचाई ढाई साल की मासूम की जान

0

मुखर्जी नगर के पीजी में ढाई साल की बच्ची अंबी के लिए फायर ऑपरेटर अजमेर सिंह ने देवदूत का काम किया। अजमेर जब तीसरी मंजिल के कमरे में पहुंचे तो वहां पर अंबी और उसकी मौसी अचेत पड़ी थी। अंबी के शरीर में कोई हरकत भी नहीं थी। यह भी पता नहीं चल पा रहा था कि वह जिंदा है भी या नहीं।

इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अजमेर अंबी को गोद में उठाकर फौरन बिल्डिंग से निकलकर अस्पताल की ओर भागे। एक बाइक वाले ने उनकी मदद की। इत्तफाक से बाइक वाला व्यक्ति डॉक्टर था। उसने बच्ची को लगातार सीपीआर देने के लिए कहा। अजमेर रास्ते में उसे सीपीआर देते रहे। इस दौरान अस्पताल पहुंच गए। वहां डॉक्टरों ने अंबी को सीपीआर दी तो उसके शरीर में हरकत हुई और जोर-जोर से रोने लगी। बाद में उसे ऑक्सीजन लगा दी गई।

सभी ने समय पर अस्पताल लाकर और अजमेर के सीपीआर देने की तारीफ की। डॉक्टरों का कहना था कि यदि समय पर बच्ची को अस्पताल न लाया जाता तो शायद मौत हो जाती। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अंबी परिवार के साथ बेगूसराय में रहती है। परिवार में पिता अमित कुमार, मां व अन्य सदस्य हैं। अंबी की मौसी इसी पीजी में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। बुधवार को अंबी के माता-पिता उसे मौसी के पास छोड़कर शॉपिंग के लिए चले गए थे।

मकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में आग के मामले में पुलिस ने मकान मालिक कुलभूषण और पीजी चलाने वाले व्यक्ति अमित कुमार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में लापरवाही बरतकर दूसरे की जान जोखिम में डालने समेत कई धाराओं को शामिल किया गया है।

बृहस्पतिवार को क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। इसके अलावा कुछ छात्राओं और पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने फिलहाल छानबीन के लिए इमारत को सील कर दिया है। पीजी में रहने वाली छात्राएं अपने रिश्तेदारों और परिचितों के घर चली गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत का मालिक कुलभूषण है। 160 गज के प्लॉट पर उसने ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनाने के अलावा ऊपर पीजी चलाने के लिए चार मंजिल बनाई हुई है।

हर फ्लोर पर बड़े-बड़े हॉल बनाकर उसमें प्लाईबोर्ड के पार्टीशन करने के बाद उसमें छात्राओं के लिए केबिन बनाए हुए हैं। पूरी इमारत में कुल 45 से 46 लड़कियों के रहने की व्यवस्था की गई है। छत पर रसोई बनी है। इमारत में प्रवेश और निकासी के लिए एक दरवाजा है। इसके अलावा ऊपर जाने के लिए एक ही जीना भी है। आग सीढि़यों के पास लगे मीटर के पैनल में लगी।

अध्ययन : सामान्य इंसान के भी उलझ रहे दिल के तार, बहुत लोग हो रहे हैं हाइपरटेंशन का शिकार

0

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महेश रोज सुबह दो किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं और स्वस्थ भोजन करते हैं। नियमित रक्तचाप भी सामान्य है। एक दिन अचानक सिर में दर्द हुआ तो डॉक्टर ने हृदय विशेषज्ञ से मिलने को कहा। वह डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचे। यहां जांच में बीपी सामान्य पाया गया, लेकिन जब थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड (टीएमटी) टेस्ट करवाया, तो बीपी के स्तर में तेजी से उतार-चढ़ाव दिखा। अच्छे भले महेश फिलहाल इलाज करवा रहे हैं।

सहूलियत की बात यह है कि समय से पहले उनकी बीमारी पकड़ में आ गई। विशेषज्ञ बताते हैं कि महेश अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो खुद को सामान्य मानते हैं, लेकिन जांच के बाद दिल व किडनी के रोगी पाए हैं।

दरअसल, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज के लिए आ रहे महेश जैसे 103 मरीजों पर एक अध्ययन किया। अध्ययन में शामिल सभी मरीज 32 से 52 साल के उम्र के थे। पहली जांच में सभी का बीपी स्तर सामान्य पाया गया, लेकिन इनमें थकान, सिर में दर्द, नींद न आना, सांस फूंलना, ध्यान न लग पाना, उलझन बनना जैसे लक्षण दिखे। लक्षण दिखने के बाद सभी मरीजों की किडनी की जांच सहित अन्य टेस्ट किए गए। साथ ही इन मरीजों के शरीर पर एंबुलेटरी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग (एबीपीएम) मशीन लगाई गई। इन जांच के बाद सभी मरीजों में कुछ न कुछ बदलाव मिला। इनमें 38.8 फीसदी हाइपरटेंशन के मरीज पाए गए।

हर घंटे मरीज के बीपी का स्तर मापा
अध्ययन में शामिल सभी 103 मरीजों के शरीर पर एंबुलेटरी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन लगाई गई। मशीन की मदद से हर घंटे मरीज के बीपी का स्तर मापा गया। अध्ययन में शामिल मरीज जब डॉक्टर के पास आए थे, उस समय बीपी मापने पर स्तर सामान्य पाया गया, लेकिन लक्षण विपरीत थे, जिस कारण हर घंटे का बीपी स्तर देखा गया। जांच में पाया गया कि समय के हर घंटे की जांच में बीपी का स्तर तेजी से बदल रहा है जो दिल को बीमार कर सकता है। इसमें यह भी पाया गया कि ऐसे मरीजों के किडनी से प्रोटीन निकल रहा है, जिसका पता पेशाब की जांच से चला। a

कम उम्र में ही युवा हाइपरटेंशन के हो रहे मरीज
अध्ययन के संबंध में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व निदेशक प्रोफेसर डॉ. आरके नाथ ने बताया कि बीपी रिस्पांस इन मास हाइपरटेंशन विषय पर किए गए अध्ययन में पाया कि कम उम्र में युवा हाइपरटेंशन के मरीज हो रहे हैं। जो आने वाले दिनों में गंभीर रूप से दिल, दिमाग सहित अन्य अंगों के मरीज हो सकते हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात है कि सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं और खुद को बीमार नहीं मानते। ऐसी अवस्था में उपचार करवाने नहीं जाते तो आने वाले दिनों में मल्टी ऑर्गन फेलियर के शिकार हो सकते हैं। यह अध्ययन जल्द ही इंडियन हार्ट जनरल में प्रकाशित होगा।

थ्रीडी की मदद से इलाज हुआ आसान
एम्स में दिल के मरीजों के इलाज में थ्रीडी मददगार साबित हो रहा है। इसकी मदद से रोग को जल्दी और आसानी से समझा जा सकता है। साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग के छात्र दिल के बारे में सही जानकारी हासिल कर पा रहे हैं। इस तकनीक को एम्स में शुरू करने वाले कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि रोग को समझने के लिए सीटी स्कैन करते हैं। इनके डाटा को समझने के लिए भारी-भरकम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में इसके विकल्प के तौर पर मुफ्त सॉफ्टवेयर की मदद से थ्रीडी का विकल्प तैयार किया है। इसमें लाल और नीले रंग से आकार को बनाया जाता है जिसे उपकरण की मदद से देखने पर हू-ब-हू स्थिति लगती है जिससे सर्जन को रोग समझने, छात्रों को पढ़ने और मरीज को अपने मर्ज को जानने में मदद मिल जाती है। यह काफी कारगर है और एम्स में इसकी मदद से काफी लाेगों को राहत मिली है।

22,950FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Recent Posts