Home Blog

Delhi Crime: जहांगीरपुरी का झपटमार अलीपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

नीति सैन। दिल्ली धाम खाटू श्याम मंदिर रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने दिल्ली धाम खाटू श्याम मंदिर रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने बीती 17 जनवरी को एक रहगीर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिस के बाद आरोपी फरार हो गया था. कल सयम के वख्त आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए अलीपुर खाटू श्याम मंदिर रोड पर पहुंचा था अबकी बार वारदात को अंजाम देने से पहले ही अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

इलाके में लूटपाट की वारदातों को देखते हुए अलीपुर थाना एसएचओ सत्येंद्र पाल सिंह तोमर ने एक टीम का गठन किया गया जिसमें शामिल सब इंस्पेक्टर सचिन हेड कांस्टेबल विशाल हेड कांस्टेबल नवीन व कॉन्स्टेबल पंकज की टीम का गठन किया गठित टीम ने ट्रैप लगाए गए जिसके चलते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है जोकि जहाँगीरपूरी के पूप में हुई है आरोपी अजय ने बीती 17 जनवरी को मोबाइल फोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया था आरोपी अजय के पास से अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने बीती 17 जनवरी को लुटा गया मोबाईल फोन भी बरामद किया है.

Delhi Crime: दिल्ली धाम खाटू श्याम मंदिर पर भक्तों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

0

नीति सैन। दिल्ली धाम खाटू श्याम मंदिर पर भक्तों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर 20 किला रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीती 22 मार्च की शाम बहन भाई जब एग्जाम देकर आ रहे थे तो उसी दौरान आरोपियों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट के दौरान आरोपी के साथ उसके 2 साथी और शामिल थे जिन्होंने खाटू श्याम मंदिर की तरफ से आ रहे हैं दो बहन भाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए इस मामले की जानकारी अलीपुर थाने में दर्ज कराई गई जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और अपने मुख वीरों को भी तेज किया जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम को जानकारी मिलेगी खाटू श्याम मंदिर के आसपास लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी फिर से इलाके में देखा गया जिसके बाद अलीपुर थाना एसएचओ सत्येंद्र पाल सिंह तोमर ने एक टीम का गठन किया गया जिसमें शामिल एएसआई राजेंद्र हेड कांस्टेबल दीपक हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ की टीम का गठन किया गठित टीम ने अलग-अलग जगह पर ट्रैप लगाए गए जिसके चलते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख फरीद के रूप में हुई है जोकि ज ज कॉलोनी भलस्वा डेरी का रहने वाला है आरोपी शेख फरीद नहीं अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीती 22 मार्च को मोबाइल फोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया था वही गिरफ्तार आरोपी शेख फरीद के दोनों साथियों की तलाश में अलीपुर थाना पुलिस की टीम छापेमारी भी कर रही है अलीपुर थाना पुलिस की टीम का दावा है कि जल्द ही आरोपी शेख फरीद के दोनों साथियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Delhi : मरीजों से वसूली के मामले में सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जन समेत पांच गिरफ्तार, सीबीआई की कार्रवाई

0

(सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सफदरजंग अस्पताल के एक न्यूरोसर्जन मनीष रावत और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर सर्जरी के नाम पर मरीजों से वसूली करने का आरोप है। शिकायत के मुताबिक, रोगियों को उनकी सर्जरी से पूर्व कथित रूप से अत्यधिक कीमतों पर एक विशेष स्टोर से सर्जिकल उपकरण खरीदने के लिए मजबूर किया जाता था।

अधिकारियों ने बताया, न्यूरोसर्जन मनीष रावत को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की और इस मामले में सांठगांठ का पर्दाफाश किया। सीबीआई ने न्यूरोसर्जन रावत के अलावा और उसके चार सहयोगियों को भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया। इनमें नई दिल्ली में कनिष्क सर्जिकल के मालिक दीपक खट्टर और बिचौलिए अवनीश पटेल, मनीष शर्मा और कुलदीप शामिल हैं।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद रावत का सुबह सात बजकर 52 मिनट पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीबीआई ने रावत पर अस्पताल के स्थापित मानदंडों का उल्लंघन करने, चिकित्सा परामर्श और शल्य प्रक्रियाओं के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलीभगत कर रोगियों से पैसा वसूलने का आरोप लगाया।

बरेली के व्यक्ति की कंपनियों के माध्यम से ठिकाने लगाते थे अवैध धन
एजेंसी की जांच में खुलासा हुआ है कि बरेली निवासी गणेश चंद्र के नियंत्रण वाली विभिन्न कंपनियों के माध्यम से चिकित्सक और उसके सहयोगी अवैध धन को ठिकाने लगाते थे।

मरीजों से बिचौलियों के खातों में जमा कराए जाते थे पैसे
एजेंसी के मुताबिक, सर्जरी से पूर्व न्यूरोसर्जन रावत के निर्देशानुसार रोगियों से एक बिचौलिए के बैंक खाते में 30,000 रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये तक बतौर रिश्वत जमा कराए जाते थे। बाद में गिरोह के सदस्य इसे बांट लेते थे।

इस तरह मरीजों से वसूलते थे पैसा
सीबीआई के अनुसार, बिचौलिया पटेल, रावत की ओर से मरीजों के रिश्तेदारों से संपर्क करता था। वह सर्जरी के लिए लिए जल्दी तारीख सुनिश्चित करने को जंगपुरा में खट्टर स्टोर से आवश्यक शल्य चिकित्सा उपकरण खरीदने को बाध्य करता था।
दबाव बनाने के बाद पटेल मरीज के रिश्तेदारों को खट्टर के कर्मचारी शर्मा या कुलदीप को नकद भुगतान करने या इन कर्मचारियों के बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबरों पर ऑनलाइन पैसा भिजवाता था
इसके बाद पटेल सर्जन के निर्देशानुसार खट्टर से पैसा लेकर चिकित्सक रावत तक पहुंचाता था
मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इसे लेकर जल्द कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं

Delhi: रातभर हुई बारिश से दिल्ली में धंसी सड़क, डीटीसी बस फंसी; हो सकता था बड़ा हादसा

0

गुरुवार रात भर हुई बारिश से प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। सड़क धंस जाने से डीटीसी की बस फंस गई। साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ। इसके कारण शुक्रवार को भी तेज बारिश होने का अनुमान है। गुरुवार को दिन में तेज धूप निकली हुई थी। इस कारण से अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए। लगभग चार बजे तेज हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश का यह दौर सात बजे तक जारी रहा।

सफदरजंग में बारिश के साथ 36 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। जबकि पालम में 50 किलोमीटर प्रतिघंटे रफ्तार की हवा के साथ 1.1 मिमी बारिश दर्ज हुई। रिज में 4.5 मिमी बारिश दर्ज हुई।

विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ हवा चलने की संभावना है। इस कारण से तापमान 27 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच जाएगा। तीन अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू होगा और पांच अप्रैल आते-आते तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा। बीते बुधवार को भी शाम को मौसम का मिजाज बदल गया था और कुछ इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने तीन दिन तक बारिश की भविष्यवाणी की थी। इसके अनुसार अभी शुक्रवार और शनिवार को भी बदरा बरसेंगे।

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: मॉस्किटो क्वाइल के धुएं से घुटा दम, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

0

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक बड़ी घटना सामने आई है जो हर उस शख्स के लिए खतरे की घंटी है जो अपने घर में मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो क्वाइल जलाता है। दरअसल शास्त्री पार्क में एक ही परिवार के छह लोग मृत पाए गए।

डीसीपी उत्तर पूर्व ने जानकारी दी है कि रात में परिवार मॉस्किटो क्वाइल जलाकर सोया था और सुबह सभी मृत पाए गए। कहा जा रहा है कि मास्किटो क्वाइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड को रातभर सांस के साथ अंदर लेने के कारण यह हादसा हुआ।

Encounter in Delhi: खूंखार 78-गैंग के 5 बदमाश मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, गिरोह छोटी-छोटी बात पर बहाता देता था खून

0

मध्य दिल्ली के खूंखार 78-गैंग के पांच बदमाशों को पटेल नगर थाना पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद दबोचा है। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने टीम पर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन गोली तमंचे के चैंबर में फंस गई। इसके बाद चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक गोली चलाकर पांचों बदमाशों को काबू किया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गैंग सरगना रमन महाना (29), प्रिंस उर्फ पिंचू (18), किश्विन चावला उर्फ मीकू (30), अंकित मारवाह उर्फ पप्पल (22) और जतित (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू और तमंचे के चैंबर में फंसी एक गोली बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि पिछले काफी समय से 78-गैंग पटेल नगर, बलजीत नगर और आसपास के एरिया में वारदातों को अंजाम दे रहा था। पटेल नगर थाने के इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा, एसआई रवि शंकर व अन्यों की टीम ने गैंग की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। इस बीच सोमवार को टीम को खबर मिली कि गैंग बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है।

गैंग के सदस्य बलजीत नगर इलाके में रोड नंबर-20 पर इकट्ठा होंगे। फौरन एक टीम को तैयार किया गया। शाम करीब 4.45 बजे पांच-छह लड़के गुरुद्वारे के पास वहां पहुंचे। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने पास में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में शरण ले ली। पुलिस ने उनको सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन रमन ने पुलिस टीम पर तमंचा तानकर गोली चला दी। गोली चैंबर में ही फंस गई।

बाकी लड़कों ने चाकू से हमला करने का प्रयास किया। मजबूरन इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा को एक राउंड गोली चलानी पड़ी। इसके बाद आरोपियों को काबू किया गया। सभी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रमन अधिकारिक महज तीन मामलों में शामिल रहा है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि गैंग पिछले कई सालों में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

यू-ट्यूब पर हथियारों संग वीडियो डालते हैं बदमाश
मध्य दिल्ली की ज्यादातर वारदात में पटेल नगर के 78-गैंग का ही हाथ रहता है। गिरोह के बदमाश अपराध करने के अलावा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालते रहते थे। वर्ष 2014-15 से सक्रिय गिरोह में ज्यादातर नाबालिग लड़के हैं। सरगना ने इन्हें समझा रखा है कि पकड़े जाने पर भी पुलिस कुछ नहीं बिगड़ सकती, इसलिए खुलकर वारदात करो। यू-ट्यूब पर गैंग-78 टाइप करने पर हथियारों के साथ दर्जनों वीडियो सामने आ जाएंगे। इसमें किशोर तमंचे, पिस्टल व दूसरे हथियारों के साथ नाचते दिख जाएंगे।

पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। गिरोह का इस कदर आतंक है कि वारदात के बाद भी लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते थे। यदि कोई शिकायत करता था तो गिरोह के सदस्य उसे परेशान करते थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के बदमाश लोगों में डर पैदा करने के बाद लूटपाट व झपटमारी करते थे। रमन नहीं गिरोह बनाया था। उसके मकान का नंबर-78 था, इसलिए उसने अपने गैंग का नाम 78 रखा। शुरुआत में लोगों का लगा कि गैंग में शायद 78 लड़के हैं। धीरे-धीरे गिरोह में लड़कों की संख्या 100 को पार कर गई। गिरोह को अंकित कुमार, हितेश, दीपक और टिंकल बदमाशों ने आगे बढ़ाया।

फेसबुक लाइव होकर कर रहा था सुसाइड: बाय फॉर एवर लिख खाई नशे की 40 गोलियां, तीन मिनट में पहुंची पुलिस और फिर…

0

नंदनगरी में फेसबुक लाइव होकर एक युवक आत्महत्या कर रहा था। फेसबुक अधिकारियों के जरिये पुलिस को खबर मिली तो महज तीन मिनट के भीतर युवक के घर पहुंचकर जान बचा ली गई। युवक ने नशे की 40 गोलियां एक साथ खा ली थीं। पुलिस के पहुंचने पर युवक अचेत हो चुका था। फौरन उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हुआ। समय पर हुई कार्रवाई की वजह से 25 वर्षीय युवक की जान बच गई। नंदनगरी थाना पुलिस एक्सपर्ट से युवक की काउंसलिंग करा रही है।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार सुबह फेसबुक अधिकारियों ने पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट-आईएफएसओ को सूचना दी कि फेसबुक लाइव होकर एक युवक आत्महत्या कर रहा है। उसने बाय फॉर एवर भी लिखा हुआ था। अधिकारियों ने पुलिस को दो मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए। आईएफएसओ यूनिट ने उत्तर-पूर्वी जिले को इस संबंध में खबर देकर फेसबुक का वीडियो और दो मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए। सुबह 9:06 बजे मैसेज मिलने के बाद तुरंत एसएचओ नंदनगरी व बाकी स्टाफ को सूचना दी गई। मोबाइल नंबर से फौरन युवक के घर का पता किया गया।

जांच में पता चला कि युवक का घर थाने से महज 600 मीटर दूर है। पीसीआर, ईआरवी और एसएचओ तुरंत युवक के घर पहुंचे। युवक के परिजन बेटे के आत्महत्या करने की बात से अंजान थे। पुलिस आननफानन में दरवाजे की कुंडी तोड़कर युवक के कमरे में पहुंची तो वह बिस्तर पर अचेत था। फौरन उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। युवक के घर के कूड़ेदान से गोलियों के रैपर भी बरामद हो गए। परिजनों ने बताया कि बेटा निजी कंपनी में नौकरी करता है।

प्रेम-प्रसंग की वजह से था तनाव में
होली के बाद से युवक एक लड़की की वजह से तनाव में था। परिवार उसका इलाज भी करवा रहा था। बेटे की जान बचाने पर परिजन पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं।

Delhi: आईपी कॉलेज में फेस्ट के दौरान हंगामा, एंट्री को लेकर विवाद, कई छात्र जख्मी, हिरासत में लिए गए सात लोग

0

दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी कॉलेज में मंगलवार को फेस्ट के दौरान एंट्री करने को लेकर खूब बवाल हुआ। छात्रों की भीड़ अचाक कॉलेज के गेट पर इकट्ठा हो गई और अंदर घुसने का प्रयास करने लगी। धक्की-मुक्की में कई छात्र एक-दूसरे के नीचे दबकर चोटिल हो गए। बात बढ़ी तो कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती बरतकर भीड़ को नियंत्रित किया। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। छात्राओं ने आरोप लगाए के कुछ छात्र कॉलेज की दीवार फांदकर भी अंदर दाखिल हुए। घर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सरकारी आदेश के उल्लंघन और लापरवाही बरतने की वजह से चोट लगने का मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों के अलावा वीडियो से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं और आयोजकों के बयान लिये जा रहे हैं। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक आईपी कॉलेज में मंगलवार को ‘श्रुति’ नाम से फेस्ट का आयोजन किया जा रहा था। उसमें असीस कौर नामक आर्टिस्ट को अपनी प्रस्तुति देना था। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के बीच होना था। कॉलेज में खासी भीड़ भी थी। इस दौरान दोपहर करीब 3.00 बजे अचानक छात्रों की भीड़ गेट पर इकट्ठा हो गई।

अंदर दाखिल होने के लिए खूब धक्का-मुक्की होने लगी। कई छात्र इसमें गिरकर जख्मी हो गई। वहीं कुछ छात्रों के दीवार फांदकर दाखिल होने की सूचना भी मिली। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की। घायल छात्रों को अस्पताल भेजकर हंगामा करने वाले सात लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस उपायुक्त का कहना है कि जरूरत से ज्यादा भीड़ बढ़ने की वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया ट्वीट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के IP कॉलेज के फ़ेस्ट में कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। पहले भी कॉलेज फेस्ट में छेड़छाड़ की घटनाएँ सामने आई हैं। ऐसे लफ़ंगों को जेल में डालना चाहिए। मैं दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्यवाही के लिए नोटिस इशू कर रही हूँ।

पानी को तरसेगी राजधानी: यमुना में बढ़ा अमोनिया, दो संयंत्रों ने किए हाथ खड़े; इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा जल

0

राजधानी में गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या होने लगी है। इसका मुख्य कारण पानी कमी नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश से गंग नहर और हरियाणा से यमुना नदी में दूषित पानी आना है। इसी कड़ी में यमुना नदी में मंगलवार को कचरा आने के कारण पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई। इस पानी को साफ करने में दिल्ली जल बोर्ड के दो संयंत्रों ने हाथ खड़े कर दिए। इस कारण इन संयंत्रों से जुड़े इलाके में पेयजल संकट पैदा हो गया है। दो दिन पहले गंग नहर में दूषित पानी आने के कारण जल बोर्ड के दो अन्य संयंत्रों में पानी का उत्पादन प्रभावित हो गया था।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार यमुना नदी में उच्च स्तर के प्रदूषक (अमोनिया 5.0 पीपीएम से अधिक) हो गए है। इस कारण वजीराबाद व चंद्रावल जल शोधक संयंत्र पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से पानी के उत्पादन में 10-50 प्रतिशत की कटौती की गई है। जल बोर्ड का कहना है कि पानी में अमोनिया की मात्रा सामान्य नहीं होने तक दोनों संयंत्र पूरी क्षमता से नहीं चलेंगे। वहीं गंग नहर से जुड़े भगीरथी व सोनिया विहार जल शोधक संयंत्र भी पूरी क्षमता से नहीं चल रहे हैं।
इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण नई दिल्ली, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली छावनी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बाहरी दिल्ली में दो दिन पानी नहीं आएगा

दिल्ली जल बोर्ड बुधवार व गुरुवार को नांगलोई जल शोधक संयंत्र को कच्चा पानी उपलब्ध कराने वाली 1500 मिमी व्यास लाइन का इंटरकनेक्शन करेगा। इस कारण इन दोनों दिन नांगलोई, मुंडका, हिरण कुदना गांव, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला, बक्करवाला, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झाड़ौदा, मितराऊं, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, बडूसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खड़खड़ी, झुलझूली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंढेला, बाकर गढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, 5 आरोपी पकड़े, आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल

0

दिल्ली। पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है। शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने 16 और 17 साल के दो नाबालिगों समेत पांच आरोपियों को मेवात इलाके से पकड़ा है। बालिगों की शिनाख्त राजस्थान के भरतपुर निवासी राहुल खान (26), आजाद (41) और अलवर के अरमान (21) के तौर पर हुई। इनके पकड़े जाने से तीन केस सॉल्व हुए हैं।

डीसीपी (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि जगतपुरी निवासी 67 साल के बुजुर्ग को 18 फरवरी को वॉट्सऐप पर एक न्यूड विडियो कॉल आया। इसके कुछ समय बाद एक शख्स ने खुद को साइबर थाने का एसएचओ बता कर पैसे की डिमांड की। इसका दावा था कि लड़की ने केस दर्ज कराया है। फिर दूसरे आरोपी ने रकम नहीं देने पर विडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की धमकी दी। पीड़ित ने दहशत में आकर 13 लाख 70 हजार ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने इस मामले में 25 फरवरी को केस दर्ज कर लिया।

एसीपी मोहिंदर सिंह की निगरानी और एसएचओ एसीपी संजय कुमार की लीडरशिप में इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, अवधेश, एचसी दीपक, विकास, राजदीप, धनेश और सिपाही सौरभ की टीम बनाई गई। कॉल डिटेल, वॉट्सऐप चैट और बैंक खातों की जांच हुई। गिरोह के लिंक राजस्थान में मिले तो पुलिस ने भरतपुर और अलवर में रेड की। इसके बाद मेवात इलाके से 5 आरोपियों को पकड़ लिया। ये पॉर्न विडियो एक फोन पर चलाते, जबकि दूसरे फोन से पीड़ित को विडियो कॉल करते। इसकी रिकॉर्डिंग करने के बाद पीड़ित को एसएचओ साइबर या क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के नाम से कॉल की जाती थी और बचने के लिए पैसे की डिमांड की जाती है। आरोपियों के टारगेट पर ज्यादातर बुजुर्ग रहते थे, जिनमे से अधिकतर शिकायत ही नहीं करते हैं।

22,950FansLike
3,757FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Recent Posts