Friday, November 28, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरदिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशनों के बदले नाम, पीतमपुरा भी सूची में...

दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशनों के बदले नाम, पीतमपुरा भी सूची में शामिल.

असल न्यूज़ : राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजधानी के मेट्रो नेटवर्क के कुछ स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। उनमें एक मौजूदा स्टेशन भी शामिल है,जबकि बाकी दो जल्द ही चालू हो जाएंगे। रेड लाइन पर स्थित लोकप्रिय मेट्रो स्टेशन पीतमपुरा का नाम बदलकर मधुबन चौक कर दिया जाएगा। मजेंटा लाइन फेज-4 के आरके-पुरम-जनकपुरी सेक्शन के खुलने पर यह स्टेशन इंटरचेंज का काम करेगा।

कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन के बदलेंगे नाम?

सरकार द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक इन 3 मेट्रो स्टेशन के बदलेंगे नाम

पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन- अब इसका नया नाम मधुबन चौक होगा।
निर्माणाधीन प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन- इसे अब उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार नाम दिया गया है।
हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन- इस स्टेशन का नया नाम हैदरपुर गांव रखा गया है।
मेट्रो सिस्‍टम में अपडेट्स के बाद सिस्‍टम, मेट्रो ऐप्‍स और संबंधित सॉफ्टवेयर्स में अपडेशन के बाद ये लागू हो जाएगा।

डीएमआरसी इन प्रोजेक्ट पर कर रहा काम

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की योजना में चौथे चरण के तहत 112 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइनें बनाना शामिल है। तीन कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है: आरके आश्रम मार्ग-जनकपुरी पश्चिम, मजलिस पार्क-मौजपुर एक्सटेंशन और एरोसिटी-तुगलकाबाद। मजलिस पार्क-मौजपुर एक्सटेंशन पिंक लाइन पर पड़ता है और लगभग पूरा हो चुका है।

लाल किला मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से चालू

लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी गेट को संचालन के लिए खोल दिया गया है। गेट नंबर 2 और 3 शनिवार के दिन ही खोल दिए गए थे,वहीं, रविवार को गेट नंबर 1 और 4 को खोला गया, जबकि गेट नंबर 2 और 3 कल ही खोल दिए गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments