Wednesday, December 3, 2025
Google search engine
Homecrime newsदयालपुर में पहले प्यार फिर कोर्ट मैरिज, कुछ ही महीनों में पति...

दयालपुर में पहले प्यार फिर कोर्ट मैरिज, कुछ ही महीनों में पति ने गोली मारकर कर दी हत्या

असल न्यूज़: दयालपुर में घरवालों को बिना बताए फैसल चौधरी ने साकेत कोर्ट में तैय्यबा से शादी कर ली। लेकिन तैय्यबा अपनी मायके में रह रही थी। तैय्यबा फैसल चौधरी के साथ रहने का दबाव बनाने लगी। तब फैसल ने सिर में गोली मार दी और शव को बागपत के जंगल में ले जाकर फेंक दिया। दूसरी तरफ दयालपुर पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तैय्यबा की तलाश कर रही थी। तभी मंगलवार को फैसल ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। तैय्यबा का शव बागपत के जंगल से बरामद कर लिया गया है। इसके साथ वारदात में इस्तेमाल उसके दोस्त की कार भी बरामद कर ली गई है।

15 अप्रैल को कोर्ट में की थी शादी

फैसल पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे है। इसके पिता आलम पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। वह अपने परिवार के साथ मुस्तफाबाद में रहता है। फिलहाल दयालपुर पुलिस उसके खिलाफ हत्या, अपहरण समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फैसल ने इस साल 15 अप्रैल को तैय्यबा से कोर्ट में शादी की थी। तैय्यबा अपने परिवार के साथ चांद बाग इलाके में रहती थी। परिवार में माता-पिता, तीन भाई और एक बहन है। वह दिलशाद गार्डन में एक कंपनी में नौकरी करती थी।

भाई ने बताया, जॉब पर गई थी, फिर नहीं लौटी

तैय्यबा के भाई अदनान ने बताया कि 22 नवंबर को बहन नौकरी पर गई थी। रात 8 बजे तक जब घर नही आई तो परिवारवालों ने फोन किया। उसने कहा आफिस से आने में देर हो जाएगी। देर रात 2:48 बजे आखिरी बात मां से हुई थी। तब पांच मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी। लेकिन नहीं पहुंची। फिर उसका मोबाइल भी बंद हो गया। इसके बाद 23 नवंबर को घरवालों ने दयालपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments