Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRकेजरीवाल को वोट देना महाभूल सबक सिखाएगी जनता जनार्दन।

केजरीवाल को वोट देना महाभूल सबक सिखाएगी जनता जनार्दन।

नई दिल्ली (वि.)। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के वरिष्ठ ब्रह्मनायक एवं प्रबुद्ध योगाचार्य पंडित भूपेंद्र भारद्वाज “रत्न”ने जनता जनार्दन से अपील की है,कि वो इस बार केजरीवाल के झांसे में आने की कतई भूल ना करें। उन्होंने कहा,कि झूठ -प्रपंच की राजनीति को दस साल हो गए दिल्ली वालों को देखते हुए,हमेशा भाजपा को कोसना,काम ना करने देने का आरोप लगाना,हर काम में अड़ंगे डालना जैसे जुमलो से दिल्ली की जनता आजीज आ चुकी है।

रत्न ने कहा कि फ्री बिजली फ्री पानी का लाभ पूरी दिल्ली को मिलेगा ऐसा कहकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पदार्पण किया था लेकिन सिर्फ चुनिंदा लोगों को ये फ्री की रेवड़ियां दी गईबाकी अपनी जेबें केजरीवाल सरकार ने भरी है। दिल्ली को स्वस्थ रखने के योगाचार्यों की नियुक्ति की बडी घोषणा की गई थी लेकिन वो भी हवा हवाई हो गई।अब महिला सम्मान संजीवनी योजना पुजारी ग्रंथियों को वेतन ये सभी वो जुमले है जो केजरीवाल सरकार ने दस सालों में पूरे नही किए नई पेंशन की घोषणा की लेकिन दो दिन बाद साईट बंद कर दी गई।तो ऐसी परिस्थितियों में अब बहुत हुआ दिल्ली की समझदार जनता झूठी घोषणाओं को ठेंगा दिखाकर दिल्ली में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील की है कि भ्रम और धोखेबाजो की तुच्छ राजनीति का अंत करके दिल्ली में बदलाव करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular