13 वर्षीय बच्ची द्वारा लिखी पुस्तक “मेरे मन की बात” का विमोचन
असल न्यूज़: 13 वर्ष की बच्ची मनप्रीत कौर जोकि इस समय 8वीं कक्षा में के.आई.आई.टी. वर्ल्ड स्कूल प्रीतमपुरा नई दिल्ली में पढ़ रही है। इस बच्ची ने ‘मेरे मन की बात’ में मानववादी की कविताएं हिन्दी में लिखी हैं। इस पुस्तक का इस समारोह में विमोचन किया गया, जिसका मंचन गुरु नानक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन दलजीत सिंह बिंदरा, मुख्य सचिव ए.पी. आहूजा, मैनेजर जसवीर सिंह चावला, प्रिं. रविन्द्र कौर जुनेजा, प्रिं. रविन्द्र कौर, जोरावर सिंह, भूपिन्द्र सिंह सच्चर, परमिन्द्र सिंह वालिया और अन्य गणमान्य शामिल थे, जिन्होंने इस छोटी बच्ची मनप्रीत कौर को शुभकामनाएं दीं।
प्रिं. रविन्द्र कौर जुनेजा ने इस अवसर पर कहा कि इस बच्ची ने जो काम किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने बच्ची को ओर अधिक पुस्तकें लिखने हेतु प्रोत्साहित किया। ए.पी. आहूजा ने कहा कि इस बच्ची को स्कूल के बच्चों में मिलवाया जाएगा ताकि अन्य बच्चों को प्रेरणा मिले। मनप्रीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि उसने शुरू से ही अपनी आंखें और कान खुले रखे हुए हैं और जो कुछ भी इस समय हो रहा है उसको विचारा और अपने मन की बात को इस पुस्तक का रूप दिया है।
उसने यह भी कहा कि वह भविष्य में और किताबें लिखेगी। उसने अपने दादा जी द्वारा दिये गये हौंसले का भी उल्लेख किया।