Thursday, November 14, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरमोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल गए थे 250 मरीज को BJP की...

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल गए थे 250 मरीज को BJP की सदस्यता दिला दी गई!-Video

असल न्यूज़: गुजरात के राजकोट में एक हॉस्पिटल में एडमिट मोतियाबंद के मरीजों को बिना बताए BJP का सदस्य बनाए जाने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि मरीजों को नींद से उठाकर उनके मोबाइल नंबर और OTP के जरिए BJP की सदस्यता दिला दी गई. हॉस्पिटल में एडमिट एक मरीज का कहना है कि उसके साथ करीब 350 मरीजों को BJP का सदस्य बनाया गया. हालांकि इसके बाद इस पूरे मामले पर गुजरात BJP की सफाई आई है.

आजतक की भार्गवी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक जूनागढ़ के कमलेश ठुम्मर अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने राजकोट के रणछोड़ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. हॉस्पिटल में उनके साथ करीब 350 और मरीज थे. कमलेश के मुताबिक इस दौरान सभी मरीजों को सदस्यता अभियान के तहत BJP का सदस्य बना दिया गया.

कमलेश ठुम्मर ने कहा कि देर रात जब वो लोग सो रहे थे, तभी एक शख्स आया और सबका मोबाइल नंबर लेकर OTP पूछने लगा. कमलेश ने बताया कि OTP बताने के बाद उन्हें मैसेज आया कि वो BJP के सदस्य बन गए हैं.

(नोट: इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति मरीजों को BJP की सदस्यता दिला रहा है. हालांकि, दी लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

वहीं रणछोड़ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल ने साफ किया है कि मरीजों से मोबाइल नंबर और OTP पूछने वाला व्यक्ति हॉस्पिटल का आदमी नहीं था. हॉस्पिटल का कहना है कि वो शख्स किसी मरीज की जान-पहचान का होगा. हॉस्पिटल इस मामले की जांच कर रहा है.

इस मामले पर BJP के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष Gordhanbhai Zadafia का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से किसी को ऐसे BJP का सदस्य बनाने को नहीं कहा गया है. न ही उनके BJP ऑफिस से किसी को इस तरह भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि फिर भी अगर कोई इस तरह लोगों को BJP का सदस्य बना रहा है, तो इसकी जांच जरूर होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular