असल न्यूज़: अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त पहुंच रहे हैं. वे यहां आने से पहले ऑनलाइन होटल या धर्मशाला में कमरे बुक कर रहे हैं. ऐसे होटल जिनका अयोध्या में वजूद ही नहीं है या जिन धर्मशालाओं में ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती है, उनकी फर्जी वेबसाइट बनाई गई हैं. इस पर लोगों से पेमेंट लेने के बाद उनको कमरे नहीं मिल रहे हैं.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ रहे हैं, तो उनको रुकने के लिए होटल या धर्मशाला की भी जरूरत होती है. यहीं से ठगों का खेल शुरू होता है
अयोध्या में ऐसे मामले इन दिनों लोग ऑनलाइन बुक करके होटल या धर्मशाला पहुंच रहे हैं. मगर, यहां आने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि उनके नाम पर तो कोई कमर बुक ही नहीं हुआ है. वह तो उन ठगों का शिकार हो गए हैं, जो अलग-अलग होटल और धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कमरा बुक करने के नाम पर मोटा चूना लगा रहे हैं.