असल न्यूज़: किसान आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के नेता प्रीतपाल सिंह की हरियाणा पुलिसकर्मियों की ओर से की गई कथित पिटाई की कड़ी निंदा की है.
वहीं उनका कहना है कि , “मैं हमारे युवा किसान प्रीतपाल सिंह पर हरियाणा पुलिस की ओर से की गई हिंसा की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं जो लोगों की लंगर सेवा करने वाले एक निहत्थे नौजवान को बुरी तरह से पीटने के दोषी हैं.”
पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने भी प्रीतपाल सिंह के मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने भी लंगर सेवा में जुटे प्रीतपाल सिंह पर की गई कथित हरियाणा पुलिस की बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा कि प्रीतपाल सिंह को कई गंभीर चोटें भी आई हैं.