Friday, July 26, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरकिशनपुर रमना सड़क निर्माण को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन पांचवे दिन...

किशनपुर रमना सड़क निर्माण को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन पांचवे दिन आमरण अनशन में बदला

असल न्यूज़: ग्राम किशनपुर रमना की सड़क निर्माण के लिए आज अनशन के पांचवे दिन क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिया आमरण अनशन पर मुख्य रूप से बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के जिलाध्यक्ष देव यादव एवं चंद्रभान पाल बैठे है

आपको बता दे ग्राम किशनपुर रमना ग्राम पंचायत चकदहा के अंतर्गत आता है आजादी के बाद से केवल एक बार ही इस गांव की सड़क बनी है लगभग 10 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया इस सड़क को जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में पड़े हुए लेकिन आज तक निर्माण नही हो सका ग्रामीणों द्वारा लगातार समय समय पर सड़क बनवाने की मांग की जाती रही है। 2019 में हुए विधान सभा हमीरपुर के उप चुनाव में ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार करने के बाद प्रशासन सकते में आया था और जिले आलाधिकारी आनन फानन में गांव पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था की चुनाव संपन्न होते ही आपकी सड़क का निर्माण। करवा दिया जाएगा

लेकिन आज 5 वर्ष बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण नही हो सका जिस कारण ग्रामीणों ने 22 फरवरी को जिलाधिकारी हमीरपुर के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मौदहा राजेश चंद्र को सौंपा था और उसमे सड़क निर्माण ना होने पर 26 फरवरी से अनशन की चेतावनी दी थी सड़क निर्माण में देरी होने की वजह से ग्रामीण निर्धारित 26 फरवरी से गांव में ही सड़क किनारे क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जिसके बाद विभिन्न मध्यम से आंदोलन करते चले आ रहे है

27 फरवरी को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया 28 फरवरी को अनशन स्थल पर स्थित तालाब में जल सत्याग्रह कर नारे बाजी कर सड़क निर्माण की मांग की जिसके बाद कल 29 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अनशनकारियों ने अपने खून से पत्र लिखकर ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मौदहा राजेश चंद्र एवं बीडीओ मौदहा के द्वारा अनशन कारियो को समझाया लेकिन अनशनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे और पूर्ण समाधान की मांग करते रहे आज अनशन का 5वां दिन है और आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है अनशन में मुख्य रूप से सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी एवं बब्लू यादव, सुरेंद यादव, बिरेन्द पाल, दीपांशु, राज रामऔतार वर्मा, बादी कुशवाहा, दिनेश अनुरागी, बिन्दा अनुरागी, मंगल सिंह, जयराम पाल, प्रदीप पाल, लाखन यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें

अनशन के तीसरे दिन सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण जल सत्याग्रह आंदोलन पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments