प्रदीप उज्जैन। बाहरी उत्तर दिल्ली में बीती रात तीन सुसाइड के मामले सामने जिसमें पहला स्वरुप नगर दूसरा समय पुर बादली और तीसरा अलीपुर श्री राम मंदिर वाली गली में बर्तन की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने अपने आप को फांसी के फंदे से झूला लिया मामले की जानकारी परिवार को तब लगी जब दुकान का मालिक उसे बुलाने के लिए पहुंचा लेकिन कैमरे का दरवाजा बंद था। मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम व क्राइम टीम मौके पर पहुंची साथ-साथ दमकल विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी गई इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हथौड़े के बाहर से दरवाजे को तोड़ते हुए कार्रवाई शुरू की गई।
अलीपुर में 22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अलीपुर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच@PMOIndia @LtGovDelhi @DelhiPolice@dcp_outernorth@PTI_News@ANI pic.twitter.com/PM2nkogjdh
— ASAL NEWS (@asal_asalnews69) March 4, 2024
इसके बाद क्राइम टीम व दिल्ली पुलिस की टीम ने मौका एवं वारदात का जायजा किया और देखा कि युवक एक रस्सी के जरिए पंखे से लटका हुआ है इसके बाद क्राइम टीम ने मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतरा और और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवनराम अस्पताल भेज दिया है
आपको बता दें कि मृतक की पहचान किशन के रूप में हुई है जिसकी महज उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है मृतक किशन मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था लेकिन पिछले कुछ सालों से अलीपुर बर्तन की दुकान पर काम किया करता था। फिलहाल इस मामले को लेकर अब अलीपुर थाना पुलिस जांच कर रही है कि मृतक किशन ने फ़ासी क्यों लगाई है क्या इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है|