असल न्यूज़: किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस को स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद से आनन-फानन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को स्पेशल ब्रांच ने जो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उसके मुताबिक प्रदर्शनकारी किसान बस, कार और छोटी गाड़ियों से दिल्ली में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. आपको बता दें कि किसानों ने घोषणा की है कि वे बुधवार को प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
आंदोलनकारी किसानों के एलान के बाद दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं और रेलवे और मेट्रो स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का अपने कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा कश्मीरी गेट बस स्टैंड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन समेत सभी बस अड्डों में लगाई गई है. और सभी पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिया है. की किसी भी सूरत में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली में प्रवेश न कर पाएं