असल न्यूज़: आदर्श नगर की श्रीराम बस्ती में डेमोलिशन के लिए नोटिस भेजे जाने के बाद से यहां के लोग में बेघर होने का डर से घुट घुटकर जीवन जी रहे हैं. इस डर की वजह से गरीब और मध्यम वर्गीय लोग न तो खा पा रहे हैं और न ही सो पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले भी आदर्श नगर की एक बस्ती को उजड़ा गया था. जहां लोग पांच-दस वर्षों से नहीं बल्कि 60 वर्षों से भी ज्यादा समय से रह रहे थे.
लोगों का कहना है कि अब एक बार फिर से उसी इलाके की दूसरी बस्ती में डीडीए का बुल्डोजर चलने वाला है. जबकि यहां रह रहे लोगों का कहना है कि उनके घरों के पुरे दस्तावेज उनके पास हैं. फिर भी डीडीए उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है.
जहां एक तरफ यहां के लोग डीडीए की झुग्गियों को हटाने के नोटिस को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी इसे लेकर एक बार फिर से केंद्र की बीजेपी सरकार और केंद्र शासित डीडीए को आड़े-हाथों लिया है. आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी की डीडीए ने फिर दिल्ली की झुग्गियों को उजाड़ने का नोटिस भेजा है.