असल न्यूज़: संयुक्त किसान मोर्चा आज गुरुवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून सहित किसानों की कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए नई दिल्ली के Ramlila Maidan में Kisan Mahapanchayat का आयोजन कर रहा है। इसके चलते आज दिल्ली की कई सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बन सकती है। इसे लेकर पुलिस ने यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
किसानों की इस महापंचयात में हजारों किसानों की पहुंचने की उम्मीद है जिसके चलते दिल्ली में भारी जाम की स्तिथि बनी रहेगी।
आपको बता दें कि दिल्ली में आज सुबह से शाम तक कई इलाकों में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। एक तरफ जहां रामलीला मैदान में किसान महापंचायत है, जिसमें शामिल होने के लिए बुधवार देर शाम से ही किसानों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लोन भी देंगे।