प्याऊ तोड़कर नहीं बनाएंगे शौचालय – शैली ओबेरॉय
अजय शर्मा: सदर बाजार की समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के व्यापारी नेताओं ने विधायक व आप ट्रेड विंग के अध्यक्ष मोहिंदर गोयल की अध्यक्षता में मेयर सुश्री शैली ओबेरॉय से मुलाकात की जिसमें फेडरेशन के चेयरमैन परमाजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा महासचिव सतपाल सिंह मांगा, रजिंदर शर्मा, आप ट्रेड विंग लोकसभा अध्यक्ष जसविंदर सिंह, व्यापार संघ ग्रीन मार्केट वाईस प्रेजिडेंट वीरेंद्र अरोड़ा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने मेयर शैली ओबेरॉय को ज्ञापन देकर बताया दिल्ली नगर निगम द्वारा बारा टूटी चौक पर पुराने शौचालय के स्थान पर एक नया टॉयलेट ब्लॉक बनाने का निर्णय लिया गया है जो की बेहद प्रशंसनीय है और इसके लिए सदर बाजार के समस्त व्यापारी एवम निवासी आपका हार्दिक धन्यवाद करते हैं लेकिन ये अत्यंत चिंता और दुःख का विषय है कि नए शौचालय के निर्माण की आड़ में कुछ व्यक्तियों द्वारा जो अपने आपको निगम का ठेकेदार बताते हैं बारा टूटी चौक पर हमारी सदस्य संस्था सर्राफा एसोसिएशन और वर्मा परिवार की ओर से निस्वार्थ एवम निशुल्क रूप से 1938 से संचालित एक पुराने प्याऊ को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जबकि उन व्यक्तियों के पास प्याऊ को तोड़ने का किसी भी प्रकार का कोई लिखित आदेश या नए टॉयलेट ब्लॉक का कोई नक्शा नहीं है जिसमें प्याऊ का किसी भी प्रकार से कोई भी उल्लेख हो और पहले से ही उस स्थान पर नया टॉयलेट ब्लॉक बनाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा कृपया प्याऊ को अनावश्यक और अनधिकृत रूप से तोड़ने की इस कार्यवाही को तत्काल रोका जाये ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में और आने वाले वर्षों में सदर बाजार आने वाले लोगों को निस्वार्थ रूप से पीने की जल सेवा निर्बाध रूप से चलती रहे.
साथ ही पम्मा व राकेश यादव ने बताया जो पार्किंग 12 टूटी चौक से लेकर सदर थाने तक दी गई थीं उसका कांटेक्ट मई 2024 में खत्म हो रहा है कृपया उसे ना बढ़ाया जाए क्योंकि उससे व्यापारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और आए दिन विवाद होते हैं।
आपको बता दें कि मेयर शैली ओबेरॉय ने व्यापारियों को आश्वासन दिया प्याऊ को नहीं तोड़ा जाएगा और सदर बाजार की और भी समस्याओं को जल्दी हल किया जाएगा।