Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeदेश विदेशHeavy fall: डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में भारी गिरावट, ऑल...

Heavy fall: डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में भारी गिरावट, ऑल टाइम लो को छुआ.

असल न्यूज़: डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई. इसने एतिहासिक गिरावट के बाद अपने ऑल टाइम लो को टच कर लिया. अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे लुढ़ककर 83.48 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले रुपये का निम्नतम स्तर 83.40 रहा था, जो कि उसने 13 दिसंबर, 2023 को छुआ था. शुक्रवार सुबह भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 83.28 रुपये के स्तर पर खुली थी. शाम तक इसमें और गिरावट आ गई. डॉलर अन्य विदेशी मुद्राओं यूरो और पाउंड के मुकाबले भी मजबूत हुआ है.

इंट्रा डे ट्रेड में डॉलर के मुकाबले 83.52 के स्तर तक गिरा रुपया
स्विस नेशनल बैंक (SNB) द्वारा ब्याज दरों में अप्रत्याशित कटौती का असर रुपये की कीमत पर भी पड़ा. एसएनबी ने ब्याज दरें 25 बेसिस प्वॉइंट घटाकर 1.5 फीसदी कर दी हैं. इसके बाद उम्मीद बढ़ गई है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) भी जून, 2024 में ब्याज दरों को घटा सकता है. शुक्रवार को एशिया की अन्य मुद्राओं में भी गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे लुढ़क गया. इंट्रा डे ट्रेड में यह गिरकर डॉलर के मुकाबले 83.52 के स्तर पर भी चला गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular