असल न्यूज़: लोन ऐप्स के मामले में हो रही ठगी में जल्द ही कमी आ सकती है. RBI ने लोन बांटने वाले ऐप के खिलाफ सख्ती अपनाई है. अब गूगल प्ले स्टोर पर सिर्फ वही लोन ऐप मौजूद रह पाएंगे, जिन्हें RBI से अप्रूवल मिलेगा. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लोन बांटने वाले ऐप की तादाद बढ़ गई थी, इनमें से ज्यादातर ऐप चाइनीज निकले, जो यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स चुरा रहे थे.
इतना ही नहीं ये ऐप यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स चोरी करके, उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. इसके अलावा ये ऐप अपनी मर्जी से अचानक इंटरेस्ट रेट बढ़ा देते हैं, जब यूजर इस रकम को चुका नहीं पाते तो उन पर दबाव बनाते हैं. हालांकि अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि RBI ने ऐसे लोन ऐप्स के खिलाफ कमर कस ली है.