असल न्यूज़: SBI के लॉकर से एक महिला की करीब 14 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडि़या के लॉकर से एक महिला ग्राहक का करीब बीस तोला सोना चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी हुए गहनों की क़ीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़िता ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.
बता दें कि कानपुर के रुरा थाना क्षेत्र के SBI ब्रांच का है. रुरा के कलवारी गांव की रहने वाली बुजुर्ग माया देवी का रुरा एसबीआई में कई साल पुराना लॉकर है. इस लॉकर को 35 साल पहले उनके ससुर मुन्नी सिंह गौर संचालित करते थे. जिसे उन्होंने अपने बेटे शैलेंद्र सिंह के साथ जॉइंट कर लिया था. उनके निधन के बाद शैलेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी माया देवी को अपने साथ जॉइंट कर लिया. पिछले कई सालों से शैलेंद्र और उनकी पत्नी इस लॉकर को चला रहे थे.