असल न्यूज़: बाहरी उत्तरी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने हिरणकी रोड पर ट्रैप लगाकर इलाके के एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। जो बालिक होते ही इलाके में आटोलिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम दिया करता था आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एएटीएस की टीम ने 5 आपराधिक मामले सुलझाए हैं।
एएटीएस की टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि इलाके का शामिल ऑटो लिफ्टर हिरणकी रोड पर आने वाला है जिसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दी गई थाना अधिकारियों के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राज मलिक की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर विनीत शर्मा, एएसआई वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल नवीन, हेड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल मनजीत की टीम ने मुखबिर खास की बताई गई जगह पर ट्रैप लगाया और आरोपी का इंतजार किया जैसे ही मुखबिर खास ने आरोपी की तरफ इशारा किया वैसे ही एएटीएस की टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान साजिद के रूप में हुई है जो की मस्जिद वाली गली अकबरपुर माजरा का रहने वाला है आरोपी साजिद के पास से दिल्ली पुलिस की एएटीएस की टीम ने पांच दुपियहिय वाहन बरामद किए है जो की आरोपी ने दो ऑटो लिफ्टिंग की वारदात स्वरूप नगर थाने इलाके में अंजाम दी और एक समयपुर बादली, केएनके मार्ग रोहिणी ,मोहन गार्डन द्वारका में अंजाम दी फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से एएटीएस की टीम पूछताछ में जुटी है